कलेक्टर-SP सहित 5 IAS और 3 IPS का तबादला…. 2007 बैच के संजय लखीसराय के कलेक्टर व स्वप्ना नवगछिया की एसपी बनी .. देखिये लिस्ट

Update: 2020-07-16 16:33 GMT

पटना 16 जुलाई 2020।बिहार में पांच आइएएस व तीन आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी। 2007 बैच के संजय सिंह को लखीसराय का जिलाधिकारी (DM) बनाया गया है। स्वप्ना जी मेश्राम को नवगछिया का पुलिस अधीक्षक (SP) बनाया गया है।

पांच आइएएस अधिकारियों का तबादला

2007 बैच के संजय सिंह लखीसराय के जिलाधिकारी बनाए गए हैं। इसके पहले वे प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के पद पर थे। शोभेन्द्र कुमार चौधरी को सामान्य प्रशासन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। 2006 बैच के आइएएस अधिकारी प्रदीप कुमार झा को बिहार आधारभूत संरचना निगम लिमटेड का प्रबंध निदेशक तो गोपाल मीणा को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (निर्वाचन विभाग) बनाया गया है। रंजीता को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (निर्वाचन विभाग) बनाया गया है।

तीन आइपीएस का हुआ तबादला

आइपीएस अधिकारियों की बात करें तो विशेष शाखा (पटना) में पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना जी मेश्राम को नवगछिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक के सहायक निदेशक सैनिक सुरक्षा (पटना) के पद पर तैनात मिथिलेश कुमार को नाथ नगर स्थित सीटीएस का प्राचार्य बनाया गया है। सीटीएस के प्राचार्य विजय प्रसाद को पुलिस अधीक्षक के सहायक निदेशक असैनिक सुरक्षा (पटना) बनाया गया है।

Tags:    

Similar News