TI लाईन रवाना कप्तान के रीडर रहे टीआई भारद्वाज सिंह लाईन भेजे गए.. अलंगो दास नए रीडर

अंबिकापुर,9 जुलाई 2021। सरगुजा पुलिस विभाग में फिर उलटफेर हुआ है। टीआई भारद्वाज सिंह जो कप्तान के रीडर थे, उन्हें लाईन रवानगी दे दी गई है। जबकि उनकी जगह पर ASI अलंगो दास अब कप्तान के रीडर होंगे।
कप्तान अमित काँबले ने अब से कुछ देर पहले उक्ताशय के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कारण प्रशासनिक बताया गया है।