CG Sushasan Tihar 2025: 24 घंटे में नौकरी, बेरोजगारों को ट्रेनिंग, गांव को महानदी से बचाने वॉल, सुशासन तिहार में CM की घोषणाओं पर फास्ट एक्शन...
CG Sushasan Tihar 2025: सुशासन तिहार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचने का फायदा यह हुआ कि गरीब युवक को 24 घंटे के भीतर नौकरी मिल गई। कलेक्टर ने युवक को घर से बुलाकर नियुक्ति पत्र दिया। गांव में क्रेडा का सोलर हाई मास्क लाइट प्लांट स्थापित करने का प्रॉसेज प्रारंभ हो गया है। सीएम के निर्देश पर गांव के युवाओं को रोजगार देने जिला प्रशासन ने बार नवापारा जंगल सफारी में गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए ग्रुप बना दिया है। बल्दाकछार गांव में महानदी का कटाव बढ़ता जा रहा था, सीएम के निर्देश पर वॉल बनाने के लिए सर्वे कंप्लीट कर लिया गया। कुल मिलाकर जनता के हितों के लिए सीएम द्वारा दिए गए निर्देशों को बलौदा बाजार जिला प्रशासन ने तीन दिन के भीतर अंजाम दे दिया।

CG Sushasan Tihar
CG Sushasan Tihar 2025: बलौदा बाजार। सुशासन तिहार के दौरान 9 मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलिकाप्टर बलौदा बाजार जिले के बल्दाकछार गांव में उतरा था। सीएम ने वहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस गांव की सबसे बड़ी समस्या थी कि महानदी के तट पर होने की वजह से हर साल कटाव बढ़ता जा रहा था। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से इसकी फरियाद की। सीएम ने कलेक्टर दीपक सोनी से कहा कि तुरंत इस संबंध में कदम उठाया जाए। कलेक्टर के निर्देश पर जलसंसाधन विभाग ने सर्वे किया और पांच मीटर हाइट का कंक्रीट का वॉल बनाने का इस्टिमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा कमार बस्ती के लोगों से बांस सामाग्री बनाने हेतु बांस की उपलब्धता के संबंध में चर्चा गई। चर्चा पष्चात मुख्यमंत्री द्वारा मौके पर वनमण्डालाधिकारी को निर्देषित किया गया कि हितग्राहियों को बांस निरंतर उपलब्ध होता रहे। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देष के परिपालन में ग्राम बल्दाकछार के हितग्राहियों को मांग अनुसार बॉस उपलब्ध कराया जा रहा है।
कलेक्टर दर पर नौकरी
मुख्यमंत्री को पता चला कि गांव के टिकेश्वर का परिवार काफी गरीब है। वह पर्रा, धुकना एवं सुपा बनाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहा है। सीएम ने कलेक्टर दीपक सोनी से उसे कलेक्टर दर पर नौकरी देने कहा। मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देष के परिपालन में टिकेष्वर पिता विद्याधर, जाति कमार को आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत संचालित पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास कसडोल में रिक्त चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति दी गई। कलेक्टर ने उन्हें ऑफिस बुला नियुक्ति पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांग साहिल निशाद पिता शिव निशाद ग्राम बल्दाकछार के समुचित उपचार के निर्देश दिये गये। निर्देष के परिपालन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग साहिल निशाद का भी उपचार हेतु स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण करने उपरांत साहिल को आवष्यक दवाईयॉ भी उपलब्ध कराई गई।
मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पंचायत बल्दाकछार के नदी तट को सुरक्षित रखने हेतु तटबंध निर्माण की घोषणा की गई। कलेक्टर ने इसके बाद जल संसाधन विभाग की टीम द्वारा महानदी तट का सर्वे किया कराया। महानदी तट में लगभग डेढ़ किलोमीटर की लंबाई में हो रहे कटाव को रोकने के लिए लगभग 5 मीटर स्लांट हाइट में सीमेंट कांक्रीट की सरंचना बनाया जावेगा। इस हेतु प्रक्कालन तैयार किया जा कर स्वीकृति हेतु उपर के कार्यालय को भेजा गया है।
ग्राम बल्दाकछार के चौक में सोलर हाई मास्क लाईट लगाने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री के परिपालन में क्रेडा द्वारा सोलर हाई मास्क लाईट संयंत्र की स्थापना हेतु ग्राम बल्दाकछार के 02 स्थानों ( गुडी चौक एवं कमार पारा तुलसी चौक क समीप) का चयन सरपंच एवं ग्रामवासियों की सहमति से किया जा कर प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है।
बार नवापारा के अभ्यारण्य के 10 जंगल सफारी वाहन चलाने हेतु ग्राम बल्दाकछार के बेरोजगारों को रोजगार देने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की। इसके परिपालन में वन विभाग द्वारा बार नवापारा के अभ्यारण्य में जंगल सफारी वाहन चलाने हेतु बल्दाकछार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु बैच बनाकर ट्रेनिंग हेतु चयन किया गया।
बल्दाकछार के कमार बस्ती के लोगों के लिए वन अधिकार पट्टा बनवाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया।