इंडिया टीम का आधिकारिक किट स्पॉन्सर होगा ये स्पोर्ट्स

Update: 2020-11-17 10:19 GMT

नईदिल्ली 17 नवंबर 2020. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को औपचारिक घोषणा की कि एमपीएल स्पोर्ट्स अपैरल एंड एक्सेसरीज भारत की नैशनल महिला, मेंस और अंडर-19 क्रिकेट टीमों का आधिकारिक किट प्रायोजक होगा जो नाइक की जगह लेगा। बीसीसीआई ने 2 नवंबर को इस करार को मंजूरी दी। नाइक का पांच साल का करार था, जिसके लिए उसने 2016 से 2020 के लिए 370 करोड़ रुपये दिए थे। एमपीएल स्पोर्ट्स एक ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है, जो खेल और क्रिकेट का सामान, मास्क, रिस्ट बैंड, जूते और हेडगियर बेचता है।

एमपीएल ने नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 के लिए करार किया है। इसकी शुरुआत भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से हो गई है जहां टीम इंडिया नई जर्सी पहनेगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘टीम की किट को लेकर एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ करार नए अध्याय की शुरुआत है। इसके जरिए करोड़ों फैन्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।’ एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया की जर्सी के अलावा उससे जुड़े सामान भी क्रिकेट फैन्स को उपलब्ध कराएगा।

Tags:    

Similar News