दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास…

Update: 2020-01-28 07:42 GMT

नईदिल्ली 28 जनवरी 2020. 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले फिलैंडर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 64 टेस्ट खेले हैं। हालांकि, अपने आखिरी मैच में फिलैंडर की टीम को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 1.3 ओवर ही फेंके और दूसरे ओवर में ही उन्हें चोट के कारण बाहर जाना पड़ा। अपने आखिरी टेस्ट में वह दक्षिण अफ्रीका को जीत नहीं दिला सके।

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की। मैच के बाद फिलैंडर को टोकन देकर सम्मानित किया गया। आईसीसी ने भी उनका फोटो पोस्ट करते हुए उनके करियर रिकॉर्ड के बारे में ट्वीट किया।

बता दें कि कि फिलैंडर ने सीरीज की शुरुआत में ही कह दिया था कि यह उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी और वह फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 34 साल के फिलैंडर ने अपने करियर में 64 टेस्ट, 30 वन-डे और सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Tags:    

Similar News