ये है दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस…इनकम सुन उड़ जाएंगे होश….फोर्ब्स ने 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाले कलाकारों की सूची जारी की…

Update: 2020-10-07 06:08 GMT

मुंबई 7 अक्टूबर 2020 । फोर्ब्स ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की सालाना सूची जारी की है. इस साल अभिनेत्रियों के मामले में एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा ने बाजी मार ली है. फोब्स की लिस्ट में उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बताया गया है.

 

फोब्स के मुताबिक सोफिया ने इस साल 315 करोड़ की कमाई कर डाली है. उन्हें अमेरिका गॉट टैलेंट और मॉर्डन फैमिली जैसे शोज की वजह ये मुकाम मिला है. एक्ट्रेस पूरे साल खूब सुर्खियों में रही हैं.

एक साल में कमाए 315 करोड़ रुपये
फोर्ब्स के अनुसार, इस साल सोफिया वरगारा (Sofia Vergara) दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री हैं. उन्होंने एक साल की अवधि में 43 मिलियन डॉलर कमाए हैं, जो 315 करोड़ रुपये के बराबर है.

 

सोफिया छोटे पर्दे पर काफी काम कर चुकी हैं और अभी भी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अमेरिका गॉट टैलेंट के जरिए अपनी अलग पहचान बना ली है. उस शो की वजह से वे काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं.

सोफिया सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. वे शूटिंग से अपनी फोटोज हमेशा शेयर करती रहती हैं. उनका हर तस्वीर का लंबे समय तक ट्रेंड करना ही बता रहा है कि वे काफी बड़ी शख्सियत बन चुकी हैं.

वैसे फोब्स की लिस्ट में दूसरा नाम एंजेलीना जोली का है. उन्होंने इस साल 256 करोड़ के करीब कमाई की है. उनकी कमाई का जरिया द एटरनल्स माना जा रहा है. इसके जरिए उन्होंने काफी मुनाफा कमा लिया है.

 

कोई भारतीय अभिनेत्री नहीं बना पाई जगह
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शीर्ष 10 अभिनेत्रियों में एंजेलिना जोली ($ 35.5 मिलियन), गाल गैडोट ($ 31 मिलियन), मेलिसा मैक्कार्थी (25 मिलियन), मेरिल स्ट्रीप ($ 24 मिलियन), एमिली ब्लंट (22.5 मिलियन डॉलर), निकोल किडमैन (22 मिलियन डॉलर), एलेन पोम्पिओ ($ 19 मिलियन), एलिजाबेथ मॉस ($ 16 मिलियन) और वायोला डेविस ($ 15.5 मिलियन) शामिल हैं.

लेकिन सोफिया की तुलना में इस बार वे पीछे रह गई हैं. सोफिया पहली बार इस लिस्ट में टॉप पर आई हैं. ऐसे में ये एक्सपीरियंस उनके लिए भी लाजवाब है.

फोब्स की ही लिस्ट में तीसरे नंबर पर गल गुदोत हैं जो वंडर वुमन बन सभी को इंप्रेस कर चुकी हैं. वहीं चौथे नंबर पर मेलिसा मैकार्थी काबिज हैं और पांचवे पर इस बार मेरील स्ट्रीप ने अपनी जगह बनाई है. मेलिसा की कमाई 183 करोड़ बताई जा रही है और मेरील की 175 करोड़ की कमाई हुई है. इस लिस्ट में किसी भी भारतीय का नाम शामिल नहीं है.

पिछले साल कमाई में नंबर वन रहीं स्कारलेट जोहानसन (Scarlett Johansson) ने 56 मिलियन डॉलर कमाए थे. इस सूची में ब्लंट नई अभिनेत्री हैं. उन्हें फिल्म ‘ए क्वाइट प्लेस: पार्ट 2’ और डिज्नी की अगली फिल्म ‘जंगल क्रूज’ के लिए अच्छी पेमेंट दी गई थी. इससे वह इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

Tags:    

Similar News