Salman Khan Firing News: सलमान खान के घर फायरिंग केस में सामने आया ये बड़ा अपडेट, जानिए क्या है पूरा माजरा...

Salman Khan Firing News: सलमान खान के घर फायरिंग केस में सामने आया ये बड़ा अपडेट, जानिए क्या है पूरा माजरा...

Update: 2024-04-26 08:05 GMT
Salman Khan Firing News: सलमान खान के घर फायरिंग केस में सामने आया ये बड़ा अपडेट, जानिए क्या है पूरा माजरा...
  • whatsapp icon

Salman Khan Firing News: मुंबई। बॉलीवुड के दंबग खान और सबके भाई जान यानि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों विकास गुप्ता और सागर पाल को बंदूकों की सप्लाई करने वाले दो लोगों को पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। ये वही शख्स हैं जिन्होंने सलमान खान के घर फायरिंग करने के लिए दोनों आरोपियों को बंदूकों की सप्लाई की थी। इन्हें गिरफ्तार कर एक्टर के घर फायरिंग मामले में इनकी भूमिका की जांच की जा रही है। इसके अलावा फायरिंग मामले में अब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी जांच कर रही है। साथ ही आरोपी सागर और विकास की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक आगे बढ़ा दी गई है। इस बीच सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नीचें जानिए... 

मीडिया खबर के मुताबिक,  मुंबई क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है कि सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन नाम के दो लोगों ने शूटर सागर पाल और विकास गुप्ता को बंदूकें सप्लाई की थीं। दोनों बिश्नोई गिरोह के भी संपर्क में थे। सलमान खान के घर फायरिंग करने की पूरी प्लानिंग की गई थी। बता दें, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक्टर के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था। हाल में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की खबर ने खान परिवार और उनके फैंस में डर पैदा कर दिया था। इस घटना के बाद परिवार में इतना डर है कि सलीम खान ने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए घर छोड़ कर किसी दूसरी जगह शिफ्ट होने का मन बना लिया था। सलमान खान भी परिवार की सुरक्षा के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। हाल में खबर सामने आई थीं कि एक्टर हमेशा के लिए अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में रहने जा रहे हैं। हालांकि, इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News