छत्तीसगढ़ कैडर के इन दो आईएएस अफसरों का भारत सरकार में जॉइंट सिकरेट्री में हुआ इम्पेनलमेन्ट, आदेश जारी
NPG. NEWS
रायपुर/ नई दिल्ली 8 अगस्त 2021। छत्तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के दो आईएएस अफसरों को भारत सरकार ने जॉइंट सिकरेट्री के लिए इम्पेनल किया है। केंद्र ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
केंद्र ने जॉइंट सिकरेट्री के पद पर 2005 बैच के जिन 49 अफसरों को सूचीबद्ध किया है, उनमें छत्तीसगढ़ के आर संगीता और एस. प्रकाश का नाम शामिल हैं। इम्पेनल का मतलब ये होता है कि ये अफ़सर अगर सेंट्रल डेपुटेशन पर जाएंगे, तो उन्हें जॉइंट सिकरेट्री का रैंक मिलेगा।
2005 बैच में 6 आईएएस थे। इनमें से ओपी चौधरी ने वीआरएस ले लिया है। मुकेश बंसल और रजत कुमार डेपुटेशन पर हैं। राजेश टोप्पो का सिकरेट्री में प्रमोशन नहीं हुआ। आर संगीता नई सरकार आने के बाद से लगातार छुट्टी पर हैं। नई सरकार के गठन से पहले संगीता दुर्ग की कलेक्टर रहीं। सरकार बनते ही वे अवकाश पर चलीं गईं।