जनवरी में दो लंबी छुट्टियां बिताने का है मौका…. .टूर पर जाने का कर सकते हैं प्लान … देखिये जनवरी माह की छुट्टियां

Update: 2021-01-04 00:59 GMT

रायपुर 4 जनवरी 2021।जनवरी में दो लंबे वीकेंड आपको मिल रहे हैं. इन लंबे वीकेंड पर आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं या कही वेकेशन पर जाकर तरोताजा महसूस कर सकते हैं.हालांकि ध्यान रहे कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है तो अगर लॉन्ग वीकेंड पर कई जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कोरोना से सुरक्षा संबंधी सारे एहतियात भी जरूर बरतें.

जनवरी 2021 में हैं दो लंबे वीकेंड

14 जनवरी, गुरूवार: मकर संक्रांति, पोंगल
26 जनवरी, मंगलवार: गणतंत्र दिवस

जनवरी महीने का पहला वीकेंड

इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति वीरवार को है तो आप चाहे तो इसकी छुट्टी मनाने के बाद 15 जनवरी शुक्रवार को छुट्टी ले सकते हैं क्योंकि शनिवार और रविवार की भी छुट्टी है. ऐसे में आपको मिल रहा है पूरे चार दिन का वीकेंड. इन चार दिनों में आप जमकर इंजॉय कर सकते हैं.

जनवरी महीने का दूसरा वीकेंड

जनवरी में दूसरा लंबा वीकेंड 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर मिल सकता है. दरअसल आप मंगलवार 26 जनवरी से पहले सोमवार 25 जनवरी की छुट्टी ले सकते हैं उससे पहले रविवार और शनिवार है. यानी यहां भी पूरे चार दिन (23, 24, 25, 26) की छुट्टियां आपको मिल रही हैं. तो इन चार दिनों में आप अपने वीकेंड को सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News