तब महापौर रहते तोड़ा था नियम, अब सभापति रहते पटाया चालन… खुद कार्यालय पहुंचकर भरा ई चालान…

Update: 2020-01-29 15:31 GMT
तब महापौर रहते तोड़ा था नियम, अब सभापति रहते पटाया चालन… खुद कार्यालय पहुंचकर भरा ई चालान…
  • whatsapp icon

रायपुर 29 जनवरी 2020। यातायात नियमों का उलंघन करते पाए जाने पर आज खुद पूर्व महापौर ने यातायात ऑफिस पहुंचकर अपना -चालान पटाया है। दरअसल ये मामला 21 जनवरी 2019 का है दोपहर तीन बजे के आसपास पूर्व महापौर प्रमोद दुबे नगर पालिक निगम रायपुर के वाहन से निकले थे, इस दौरान शंकर नगर चौक पर रेड लाइट जंप करते हुए आईटीएमएस कैमरे पर कैद हो गए। जिस पर यातायात पुलिस ने मुंसिपल कारपोरेशन के नाम से उन्हें नोटिस जारी किया। जोकि तत्कालिक महापौर प्रमोद दुबे को आवंटित था जिसे यातायात पुलिस द्वारा 23 जनवरी को तमिल किया गया। जारी नोटिस में 7 दिन के भीतर यातायात मुख्यालय पहुंचकर समन शुल्क राशि जमा करने को कहा गया था। सभापति प्रमोद दुबे ने आज यातायात ऑफिस में मौजूद होकर 200 ई चालान शमन शुल्क जमा किया।

Tags:    

Similar News