डेथ वारंट जारी करने वाले जज का हुआ ट्रांसफर…. निर्भया के दोषियों को दो बार जारी किया था वारंट… जानिये कहां किया गया है तबादला

Update: 2020-01-23 10:30 GMT
डेथ वारंट जारी करने वाले जज का हुआ ट्रांसफर…. निर्भया के दोषियों को दो बार जारी किया था वारंट… जानिये कहां किया गया है तबादला
  • whatsapp icon

नई दिल्ली 23 जनवरी 2020। निभर्या केस में चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने वाले जज सतीश कुमार अरोड़ा का ट्रांसफर कर दिया गया है. दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल जज सतीश कुमार अरोड़ा को अब सुप्रीम कोर्ट भेजा गया है, जहां वे एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर एक साल के लिए काम करेंगे.

बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने 17 जनवरी को निर्भया केस के चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी किया था. इसके तहत 1 फरवरी को सुबह छह बजे निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी. इससे पहले जो डेथ वारंट जारी हुआ था उसके मुताबिक चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होनी थी.

जज सतीश अरोड़ा ही वो न्यायाधीश हैं जो निर्भया के दोषियों का दो बार डेथ वारंट जारी कर चुके हैं। सबसे उन्होंने सात जनवरी 2020 को दोषियों को डेथ वारंट जारी किया था, जिसके अनुसार दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होनी थी। हालांकि बाद में दोषियों के कुछ केस लंबित होने के चलते उन्होंने दोबारा डेथ वारंट जारी किया। अब उसके अनुसार निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी 2020 सुबह छह बजे फांसी होगी।

Tags:    

Similar News