CG News: अनूप सतपथी बने एसईसीआर के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी,1993 बैच के हैं आईआरटीएस

CG News: 1993 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी अनूप सतपथी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी बनाया गया है। वे पूर्व में भी बिलासपुर जोन में पदस्थ रह चुके हैं।

Update: 2025-12-08 09:56 GMT

CG News: बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनूप सतपथी को प्रधान मुख्य संरक्षण अधिकारी बनाया गया है। वे 1993 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा ( आईआरटीएस) के अधिकारी हैं। अनूप सतपथी के पास रेलवे में काम करने का लंबा प्रशासनिक अनुभव है।

बता दें अनूप सतपथी पूर्व में भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्य कर चुके हैं और बिलासपुर जोन में पदस्थ रह चुके हैं। रेलवे के विभिन्न मंडलों में व जोनों में वे दायित्व निभा चुके हैं। अनूप सतपथी नागपुर में सीनियर डीओएम और डिप्टी सीसीएम,रायपुर में सीनियर डीएसओ के रूप में कार्य कर चुके हैं। वही साउथ ईस्ट रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में सीनियर डीओएम और विशाखापट्टनम में 2021 से 2023 तक डीआरएम रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण संचालन सुधारों को लागू किया था।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2003 में वे ईस्ट रेलवे में सीपीटीएम तथा एनआईआर गोरखपुर में पीसीओएम के पद पर भी पदस्थ रहे। उनकी नियुक्ति को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रेलवे का मानना है कि व्यापक अनुभव और संरक्षा प्रबंधन में उनकी विशेषज्ञता से जोन को लाभ मिलेगा और यातायात संचालन तथा सुरक्षा मानकों को और अधिक मजबूती मिलेगी। उनका कैरियर प्रशासनिक अनुभव व संचालन कुशलता का उदाहरण माना जाता है। अनूप सतपथी अगले कुछ दिनों में पदभार ग्रहण कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News