CG IRS Posting: संयुक्त आयकर आयुक्त के पद पर कार्यरत महिला आईआरएस को प्रतिनियुक्ति पर बनाया गया जीएसटी में विशेष आयुक्त
CG IRS Posting: भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी तरन्नुम वर्मा को प्रतिनियुक्ति पर जीएसटी विभाग में विशेष आयुक्त बनाया गया है। वे वर्तमान में संयुक्त आयकर आयुक्त के पद पर रायपुर में कार्यरत थीं। उनकी प्रतिनियुक्ति तीन वर्षों के लिए होगी।
CG IRS Posting: रायपुर। राज्य शासन ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की वरिष्ठ अधिकारी तरन्नुम वर्मा की प्रतिनियुक्ति को औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग द्वारा उन्हें मई 2025 से तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी थी। इसके बाद शुक्रवार को राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए उन्हें स्टेट जीएसटी विभाग में विशेष आयुक्त के रूप में पदस्थ किया है।
तरन्नुम वर्मा वर्तमान में संयुक्त आयकर आयुक्त, रायपुर के पद पर कार्यरत थीं। उनकी नियुक्ति को राज्य शासन में IRS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति से जुड़ा एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय माना जा रहा है। वे राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर आने वाली दूसरी IRS अधिकारी होंगी। इससे पहले IRS अधिकारी शीतल वर्मा पिछले 6 से 7 वर्षों से राज्य के वित्त विभाग में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
केंद्र–राज्य के परामर्श के बाद हुआ निर्णय
मिली जानकारी के अनुसार, तरन्नुम वर्मा की प्रतिनियुक्ति और स्टेट जीएसटी में विशेष आयुक्त के रूप में उनकी पदस्थापना की प्रक्रिया लंबे प्रशासनिक परीक्षण और केंद्र तथा राज्य शासन के विस्तृत परामर्श के बाद पूरी की गई है। उनके कर प्रशासन से जुड़े व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जीएसटी प्रशासन को मिलेगी नई मजबूती
राज्य शासन को उम्मीद है कि तरन्नुम वर्मा के नेतृत्व में राज्य में जीएसटी के कार्यान्वयन, कर संग्रह प्रणाली और कर प्रशासन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। उनके कार्यकाल में जीएसटी व्यवस्था को अधिक दक्ष, पारदर्शी और करदाता-अनुकूल बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिकायत निवारण व्यवस्था को सुदृढ़ करने, विभागीय समन्वय बढ़ाने और करदाताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को उनकी प्राथमिकताओं में शामिल किया जाएगा।
राजस्व और वित्तीय नियोजन को मिलेगा लाभ
राज्य सरकार का मानना है कि तरन्नुम वर्मा की नियुक्ति से स्टेट जीएसटी विभाग में नीति क्रियान्वयन और कर प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ेगी। इससे करदाताओं को बेहतर सेवाएं मिलेंगी, वहीं राज्य के राजस्व संग्रह और वित्तीय नियोजन को भी मजबूती मिलेगी।
देखें आदेश