Retired IAS officer Dinesh Srivastava: 70 साल के पूर्व IAS अधिकारी ने 2 घंटे 17 मिनट में कम्पलीट किया हाफ मैराथन, पहले से बेहतर रहा प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर
Retired IAS officer Dinesh Srivastava: . नवा रायपुर में आयोजित हाफ मैराथन में 70 वर्षीय रिटायर आईएएस अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव ने सभी को चौंकाते हुए इस चुनौतीपूर्ण दौड़ को सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में पूरा किया.
Retired IAS officer Dinesh Srivastava: रायपुर. नवा रायपुर में आयोजित हाफ मैराथन में 70 वर्षीय रिटायर आईएएस अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव ने सभी को चौंकाते हुए इस चुनौतीपूर्ण दौड़ को सिर्फ 2 घंटे 17 मिनट में पूरा किया.
गौरतलब है कि रिटायर आईएएस अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव कई जिलों के कलेक्टर और विभिन्न विभागों के सचिव रह चुके हैं. श्रीवास्तव की यह दौड़ न सिर्फ उनके फिटनेस के प्रति समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह यह भी साबित करती है कि उम्र महज एक संख्या है. उन्होंने पहले भी कई हाफ मैराथन और अन्य दौड़ों में हिस्सा लिया है और इस बार भी अपने पुराने रिकॉर्ड को और बेहतर किया.
रिटायर आईएएस अधिकारी का कहना है कि दौड़ना उनका शौक है और वह नियमित रूप से इस गतिविधि में भाग लेते रहते हैं. उनका यह प्रदर्शन उनके जीवन में अनुशासन और फिटनेस की अहमियत को बखूबी साबित करता है.
बता दें कि इस दौड़ का आयोजन "Lets Run" ने किया था, और इसमें भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों ने भी श्रीवास्तव के प्रयास की सराहना की. रिटायर IAS दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि मैराथन में दौड़ना उनकी हॉबी है. वे लगातार इसमें शामिल होते रहते हैं.