VIDEO- महिला अफसरों की बार पार्टी पर प्रभारी मंत्री के अजब बोल, कहा- लाइसेंसी बार है तो पुलिस अधिकारी कर सकते हैं पार्टी, पढ़ें और क्या-क्या कहा
बिलासपुर, 08 अक्टूबर 2021। बार में पुलिस अधिकारियों के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई और दो डीएसपी का तबादला भी कर दिया गया, लेकिन प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का मानना है कि लाइसेंसी बार में अधिकारी पार्टी कर सकते हैं। निर्धारित समय के बाद गए हैं तो गलत बात है। अधिकारियों को बार जाना है तो टाइम से जाएं। बार खुलने और बंद होने का समय तय किया गया है।
बता दें कि रविवार की रात रामा मैग्नेटो मॉल स्थित भूगोल बार में पार्टी थी, जिसमें डीएसपी रश्मित कौर, सृष्टि चंद्राकर, स्नेहिल साहू शामिल हुई थीं। रश्मित और सृष्टि अपने पति के साथ गई थीं। सृष्टि के पति सोनाल डेविड सहायक जेल अधीक्षक हैं। सृष्टि और सोनाल देर से पहुंचे थे, इसलिए बार बाउंसर ने रोक दिया था। इसी बात पर हंगामा हुआ था।
डीजीपी ने सीएम को दी अपनी रिपोर्ट
बार पार्टी की घटना संज्ञान में आते ही सीएम भूपेश बघेल ने डीजीपी डीएम अवस्थी से रिपोर्ट मांगी थी। डीजीपी ने अपनी रिपोर्ट सब्मिट कर दी है।