DPI की दो टूक – मध्याह्न भोजन का सूखा राशन 3 अप्रैल से ही बंटेगा….डीईओ को आदेश जारी कर कहा- “प्रोटोकॉल का सिट्रिक्ट पालन कर, बिना भीड़ लगाये , पूरी सुरक्षा से अनाज का वितरण करायें”…..कुछ शिक्षक संगठनों ने लॉकडाउन के बाद वितरण की मांग की थी

Update: 2020-03-30 14:07 GMT

रायपुर 30 मार्च 2020। राज्य सरकार ने दो टूक कहा है कि मध्याह्न भोजन के लिए राशन 3 अप्रैल से वितरित किया जायेगा। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला बेहद स्पष्ट आदेश सभी DEO को जारी किया है। अपने आदेश में उन्होंने सपष्ट किया है कि 3/4 अप्रैल से ही मध्याह्न भोजन के लिए सूखा राशन चावल, दाल का वितरण किया जायेगा।

ये आदेश इसलिए डीपीआई को जारी करना पड़ा, क्योंकि कई शिक्षक संगठनों ने इस बार का विरोध जताया था कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों को स्कूल ना बुलाया जाये, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा।

 

आदेश में डीपीआई ने कहा कि

कार्यक्रम पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के हिसाब से ही चलेगा, यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, गरीब घरों के बच्चों को अनाज समय पर उपलब्ध हो यह शासन के निर्देश हैं, इस पूरे कार्यक्रम को कैसे संचालित करना है, यह पत्र द्वारा पूर्व में ही बताया जा चुका है, कुछ जगह से यह प्रश्न पूछा जा रहा है कि इसे लाकडाउन के बाद करें,

उक्त के सम्बंध में स्पष्ट करना चाहूँगा की शासनके निर्देश के तहत पूर्व निर्धारित तारीख़ों में ही किया जाना है, तत्संबंध में कोरोना से बचाव के जो गाइडलाइन दिए गये हैं उस प्रोटोकॉल का स्ट्रिक्ट पालन करें, सावधानी बरतें, आवश्यकता अनुसार प्रदान कार्य में लगने वाले स्टाफ़ के लिए शाला में उपलब्ध निधि से मास्क और सेनेटाइजर क्रय कर सकते हैं।
यह स्पष्ट कर दूं कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य ही गरीब घरों के बच्चों को समय पर MDM के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना है

पुनः सेफ़्टी नियमों का पालन कड़ाई से क़रावे, स्थानीय आवश्यकतानुसार वितरण हेतु बिना भीड़ लगाये सिस्टम बनावे”

 

 

Tags:    

Similar News