कर्मचारियो से किया वादा पूरा नहीं किया, ये बजट शिक्षक व कर्मचारियो के लिए निराशाजनक

Update: 2021-03-01 05:22 GMT

रायपुर 1 मार्च 2021. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बजट प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति देने, पुरानी पेंशन लागू करने की कार्यवाही करने, अनुकम्पा नियुक्ति देने का वादा किया गया है, 2019 में मुख्यमंत्री जी ने इस वर्ष किसान, 2020 में कर्मचारियो के सभी विषय पर जनघोषणा पत्र के वादा को पूरा करने की बात की थी, 2020 कोरोना वर्ष था, हमने इंतजार किया परंतु अब 2021 में कर्मचारियो से किया गया वादा व जनघोषणा पत्र में उल्लेखित कर्मचारियो के किसी योजना पर निर्णय नही लिया गया है, यह बजट शिक्षक व कर्मचारियो के लिए निराशाजनक व अनुपयुक्त बजट है,,9% लम्बित महंगाई भत्ता को देने का कोई प्रावधान नही किया गया, यह सम्पूर्ण कर्मचारियो के साथ अन्याय है।

एल बी संवर्ग के शिक्षको को सभी संवर्ग पर पदोन्नति देने, सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को समाप्त करने, 6 वर्ष से लंबित 2800 अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण, 2 वर्ष में संविलियन के बाद अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज के साथ वेतन निर्धारण के विषय पर भी कोई प्रावधान नही किया गया है।

Tags:    

Similar News