कंटेनमेंट जोन के लोग न हों परेशान, पुलिस करेगी मदद….कंटेनमेंट जोन के रहवासियों से मिले एसपी, इंटर स्टेट बेरियर, वैक्सीनेशन सेंटर और शहर के चेक पाइंट किये चेक…

Update: 2021-05-21 09:15 GMT

● *एडिशनल एसपी व सीएसपी से कर्फ्यू के उल्लंघनकारियों को मिला सबक* …

रायगढ़ 21 मई 2021। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा आज शहर में बने वैक्सीनेशन सेंटर जतन, जामगांव कंटेनमेंट जोन, इंटर स्टेट बेरियर महापल्ली तथा शहर के सभी चेक पांइट का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा व जांच संबंधी महत्वपूर्ण दिया ‍निर्देश दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को 10 से अधिक पॉजिटिव केसेस वाले कंटेनमेंट जोन में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये गये हैं । आज वे स्वयं ऐसे कंटेनमेंट जोन लोईंग, महापल्ली, जामगांव की सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे । उनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह, थाना प्रभारी चक्रधरनगर अभिनव कांत सिंह थे । कंटेनमेंट जोन के सरपंच, सचिव, बीडीसी को पुलिस अधीक्षक द्वारा संक्रमित लोगों से पूरे क्वॉरेंटाइन समय का पालन करने कहा गया, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों की सूचना देने निर्देशित किये हैं । उनके द्वारा थाना प्रभारी चक्रधरनगर को इन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान वहां रह रहे लोगों से सोशल डिस्टेसिंग बनाकर चर्चा किये । चर्चा में कंटेनमेंट जोन में राशन की आपूर्ति को लेकर आ रही समस्या पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को थोक विक्रेता के मार्फत राशन व अन्य आवश्यक वस्तुएं शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम प्रमुखों को बताया गया कि ऐसी कोई भी समस्या आने पर सूचना देंवे जिससे उसका निदान किया जा सके । कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के बाद पुलिस अधीक्षक महापल्ली स्थित इंटर स्टेट बेरियर चेक किया गया । उपस्थित मिले कर्मचारियों से जानकारी लिये और रजिस्टर चेक किये । उन्होंने ओडिशा से आ रहे लोगों को कोविड जांच के बाद जिले में प्रवेश की व्यवस्था को इसी प्रकार बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। आज कंटेनमेंट जोन निरीक्षण के पूर्व पुलिस अधीक्षक शहर के वैक्सीनेशन सेंटर जतन की सुरक्षा व्यवस्था देखा गया । वहां मौजूद मेडिकल सर्पोटेड स्टाफ से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा किये ।

पुलिस अधीक्षक के साथ आज एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, सीएसपी अविनाश सिंह व थाना प्रभारियों द्वारा शहर के सभी मुख्य चेक पांइट पर आने-जाने वालों से पूछ परख किये, इस दौरान कई जगह पर उल्लंघनकारियों से जुर्माने का चालान कटवाया गया, साथ ही चौंक पर कई उल्लंघनकारियों को हाथ ऊपर कर खड़े रहने का दंड मिला । ‍

Similar News