कांस्टेबल ने एक दिन का वेतन CM रिलीफ फंड में देने से मना किया किया तो SP ने नक्सल क्षेत्र में ट्रांसफर कर तत्काल रवानगी का आदेश थमा दिया

Update: 2021-04-30 01:44 GMT

धमतरी,30 अप्रैल 2021। CM रिलीफ़ फंड में एक दिन का वेतन देने से इंकार करने वाले आरक्षक को इंकार करने के घंटे भर के भीतर नक्सल क्षेत्र में ट्रांसफ़र करते हुए तत्काल रवानगी का आदेश भी थमा दिया गया। खुद आरक्षक ने उक्ताशय के आरोप लगाए हैं।आरक्षक का नाम उज्ज्वल दीवान बताया गया है, आरक्षक ने पूरे घटनाक्रम से व्यथित होकर इस्तीफ़ा दे दिया है, हालाँकि इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया गया है।
आरक्षक ने स्पष्ट किया है कि मसला केवल एक दिन की तनखा का नहीं है, मामला यह भी है कि परेशानी उच्चाधिकारियों से ना कहूँ तो किससे कहूँ, पर अव्वल तो वे सुनते नहीं है और तो और गाली गलौच भी करते है।
इधर इस मसले पर लगातार एसपी धमतरी से संपर्क करने की कोशिश की जाती रही ताकि उनका पक्ष जाना जा सके लेकिन उनके सरकारी नंबर पर घंटी जाती रही लेकिन फ़ोन रिसिव्ह नही हुआ।

Full View

 

Tags:    

Similar News