सहायक आबकारी आयुक्त ने नौकरी के आखिरी दिन कर ली आत्महत्या…उधर चल रही थी विदाई समारोह की तैयारी, तभी आ गयी मौत की खबर…सुसाइड नोट में लिखा…

Update: 2021-05-31 04:27 GMT

बिलासपुर 31 मई 2021। आबकारी विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक अधिकारी आज ही रिटायर्ड होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनकी लाश घर के कमरे में फंदे पर झुलती हुई पाई गई। शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला हैं, जिसमें आत्महत्या का कारण शारीरिक परेशानी का जिक्र है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के गुलाब नगर मोपका की है। मृतक अधिकारी का नाम टीपी भूखाखरे था। रोज की तरह आज सुबह सहायक आयुक्त टीपी भूखाखरे को ऑफिस ले कर जाने के लिए उनका ड्रायवर उनके निवास पहुंचा था। इस दौरान उसने अंदर से बंद दरवाजा को काफी देर तक खटखटाया। दरवाजा नहीं खुलने पर ड्रायवर ने इसकी जानकारी अबकारी विभाग के अन्य अधिकारी को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम
पहुंची। पुलिस ने जब दरवाजा का लाॅक तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो अधिकारी का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शारीरिक परेशानी का जिक्र है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक आयुक्त टीपी भूसाखरे गुलाबनगर के घर में अकेले रहते थे और उनका पूरा परिवार रायपुर में रहता है।…
इधर इस मामले में बताया जा रहा हैं कि, सहायक आयुक्त टीपी भूसाखरे आज रिटायर्ड होने वाले थे, उनके सम्मान में विभाग ने विदाई समारोह का भी आयोजन कर रखा था। अचानाक आज सुबह उनकी मौत की खबर ने विभाग के सभी कर्मचारियों को झंकझोर के रख दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जनकारी उनके परिजनों को देकर इस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News