NPG को शुक्रिया : वीडियो जारी कर व्याख्याता रीना ठाकुर बोलीं “आठ महीने का वेतन भी मिला.. और बाबू सस्पेंड भी हुआ….NPG NEWS का शुक्रिया”

Update: 2021-07-06 06:13 GMT

रायपुर,6 जुलाई 2021। “शुक्रिया NPG” यह कह रही हैं व्याख्याता रीना ठाकुर। कसडोल के बया हायर सेकेंड्री स्कुल में पदस्थ व्याख्याता रीना ठाकुर वही शिक्षिका है जिनके आठ महिने के वेतन भुगतान के लिए शिक्षिका से बकरा भात माँगने वाले लिपिक हरीश पारेश्वर को निलंबित किया गया और ना केवल निलंबित किया गया साथ ही शिक्षिका का बकाया वेतन भी जारी किया गया है।…

Full View

 

NPG ने इस मसले का खुलासा किया था जिसके बाद प्रशासन बहुत तेज़ी से सक्रिय हुआ और कार्यवाही हुई। सनसनीखेज मामला :- बोकरा भात पार्टी के लिए शिक्षकों से बाबू ने मांगा पैसा… महिला शिक्षिका ने की आपत्ति तो बाबू ने दी धमकी और प्रकरण को उलझाया ऐसा कि 8 महीने से महिला शिक्षिका को नहीं मिला वेतन…. शिक्षक नेता विवेक दुबे ने ऑडियो जारी कर किया बड़ा खुलासा…. शिक्षिका रीना ठाकुर ने NPG को वीडियो भेजा है जिसमें उन्होंने NPG को शुक्रिया कहा है, साथ ही इस मसले को उठाने वाले सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे का भी आभार जताया है। बकरा भात की पार्टी मांगना बाबू पर पड़ गया भारी…. भ्रष्ट बाबू हुआ निलंबित…. शिक्षक नेता विवेक दुबे ने ऑडियो वायरल करके किया था पूरे मामले का खुलासा

Tags:    

Similar News