CG PSC: पीएससी परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने सरकार का बड़ा कदम, अब आधार के जरिये केवाईसी होगा अनिवार्य, राजपत्र में किया प्रकाशित
CG PSC: पीएससी परीक्षा में कोई दूसरा न बैठ जाए, इसकी फुलप्रूफ व्यवस्था के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। देखिए, जीएडी का राजपत्र, क्या लिखा है।

CG PSC: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएससी परीक्षा में कोई फर्जी व्यक्ति न बैठ जाए, इसके लिए आधार अनिवार्य कर दिया है। आधार के जरिये अब केवाईसी किया जाएगा। याने पीएससी के पास अभ्यर्थियों का पूरा डिटेल रहेगा। परीक्षा का फार्म भरने के बाद पीएससी परीक्षार्थियों का कंप्लीट डेटा तैया कर लेगा। पढ़िये राजपत्र में क्या लिखा है...
