Chief Secretary: चीफ सिकरेट्री की CIC नियुक्ति शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की शिकार हो गई, रिटायरमेंट से पहले अब नो चांस

Chief Secretary: मुख्य सूचना आयुक्त का स्टे हटाने सरकारी प्रयास आज निष्फल हो गया। बिलासपुर हाई कोर्ट में न आज केस लग पाया और न कल की लिस्ट में आ पाया। जाहिर है, जीएडी सिकरेट्री ने महाधिवक्ता ऑफिस से संपर्क कर अर्जेंट हियरिंग के लिए प्रयास करने कहा था ताकि 30 जून को रिटायरमेंट के साथ ही अभिताभ जैन को सीआईसी की पोस्टिंग दी जा सके। मगर मामला शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का शिकार हो गया।

Update: 2025-06-26 14:00 GMT

Chief Secretary: रायपुर। रिटायरमेंट के साथ ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मुख्य सूचना आयुक्त की पोस्टिंग का तोहफा देने का अधिकारियो का प्रयास बेकार चला गया। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने अपने शीर्षस्थ बॉस के लिए महाधिवक्ता ऑफिस में बात कर सीआईसी से स्टे हटवाने की कोशिश की मगर ऐसा हो नहीं सका। सरकार की लीगल टीम ने आज भी पूरा जोर लगाया कि आज नहीं तो कल के लिए केस लिस्टिंग हो जाए।

अफसरों को उम्मीद थी कि पहली सुनवाई में ही स्टे हट जाएगा। सो, आखिरी प्रयास ये था कि कल शुक्रवाल को स्टे हट जाता तो, दो एक दिन में सीआईसी सलेक्शन कमेटी की बैठक कर 30 जून को चीफ सिकरेट्री के रिटायरमेंट के साथ ही उन्हें पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग का आदेश सौंप दिया जाए।

जीएडी की चूक

सामान्य प्रशासन विभाग ने सूबे के सबसे बड़े प्रशासनिक मुखिया के लिए प्रयास तो किया मगर आखिरी समय में। जबकि, सभी तो पता था कि सीएस का रिटायरमेंट नजदीक है। जानकारों का कहना है कि जीएडी अभी दो-तीन दिन में जितना हाथ-पैर मारा है, वो अगर पिछले हफ्ते कर लिया होता तो अभी तक सीआईसी सलेक्शन कमेटी की बैठक भी हो गई होती। मगर वही हुआ, दरवाजे पर बारात आ गई तो अफसर हरकत में आए।

युक्तियुक्तकरण का शिकार

सरकार ने हाल ही में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण किया। उसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों को इधर-से-उधर किया गया। बीईओ और डीईओ के खेल में सैकड़ों शिक्षक कहीं से कहीं फिंका गए, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में है। युक्तियुक्तकरण का शिकार अनेक शिक्षक तो हुए ही, मुख्य सचिव भी इससे बच नहीं सके। बताते हैं। युक्तियुक्तकरण के फैसले के खिलाफ बिलासपुर हाई कोर्ट में सैकड़ों केस लगे हैं। इस युक्तियुक्तकरण केसों की भीड़भाड़ के चलते सीआईसी का नंबर नहीं आ पाया।

Tags:    

Similar News