Portronics Zeno B: गर्दन और पीठ के दर्द से अब मिनटों में मिलेगी राहत, लॉन्च हुआ कमाल का डिटैचेबल हैंडल वाला मसाजर

Portronics Zeno B Massager: Portronics ने भारत में अपना नया Zeno B पोर्टेबल मिनी मसाजर लॉन्च किया है। यह डिवाइस गर्दन, पीठ और कंधों के दर्द से तेजी से राहत देने में मदद करता है। इसमें डिटैचेबल हैंडल, पावरफुल मोटर, मल्टी स्पीड मोड्स और अलग-अलग मसाज हेड्स दिए गए हैं। यह हल्का और ट्रैवल-फ्रेंडली है।

Update: 2025-12-24 18:24 GMT

Image Source: portronics.com | Edited By: NPG News

Portronics Zeno B Massager Launched News Hindi: पोर्ट्रोनिक्स ने भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट 'Zeno B' पोर्टेबल मिनी मसाजर लॉन्च कर दिया है, जो डीप टिश्यू मसाज के जरिए मांसपेशियों की थकान को पल भर में दूर कर सकता है। यह डिवाइस खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो ऑफिस की डेस्क पर घंटों बिताते हैं या जिम में वर्कआउट के शौकीन हैं। इस मसाजर की सबसे बड़ी खूबी इसका डिटैचेबल कर्व्ड हैंडल है, जिससे आप बिना किसी की मदद लिए, खुद ही अपनी पीठ और कंधों जैसे मुश्किल हिस्सों तक आसानी से पहुंचकर मसाज कर सकते हैं। इसमें दमदार मोटर के साथ कई स्पीड मोड्स और अलग-अलग मसाज हेड्स दिए गए हैं। यह हल्का और पोर्टेबल है, जिसे आप आसानी से ट्रेवल के दौरान भी अपने साथ रख सकते हैं।

खास डिजाइन और पावरफुल मोटर की परफॉरमेंस

Portronics Zeno B में कंपनी ने हाई-टॉर्क BLDC मोटर का इस्तेमाल किया है, जो बिना शोर मचाए काफी पावरफुल तरीके से काम करती है। यह मोटर मांसपेशियों की अकड़न और थकान को कम करने में काफी मददगार साबित होती है। इस डिवाइस में 5 एडजस्टेबल स्पीड लेवल दिए गए हैं, जो 1,600 से लेकर 3,200 RPM तक की स्पीड जनरेट कर सकते हैं। यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से हल्की मालिश से लेकर डीप टिश्यू थेरेपी तक के लिए इसे सेट कर सकते हैं। इसका एर्गोनोमिक डिजाइन और नॉन-पर्ची ग्रिप इसे इस्तेमाल करने में बहुत आरामदायक बनाती है।

6 अलग-अलग मसाज हेड्स और उनके फायदे

इस मसाजर की सबसे बड़ी खासियत इसके साथ मिलने वाले 6 इंटरचेंजेबल हेड्स हैं। इसमें स्पाइन और गर्दन के लिए 'फोर्क हेड', गहरे ट्रिगर पॉइंट्स के लिए 'बुलेट हेड' और शरीर की बड़ी मांसपेशियों के लिए 'बॉल हेड' दिया गया है। इसके अलावा सामान्य मांसपेशियों को आराम देने के लिए 'फ्लैट हेड' और सॉफ्ट टिश्यू के लिए 'एब्जॉर्बर हेड' मिलता है। सबसे यूनिक 'फ्रीज हेड' है, जो कूलिंग थेरेपी के जरिए सूजन को कम करने में मदद करता है। इन हेड्स को बदलना बहुत आसान है और ये शरीर के हर हिस्से को टारगेट करते हैं।

दमदार बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग

परफॉरमेंस के साथ-साथ पोर्टेबिलिटी का भी इसमें पूरा ध्यान रखा गया है। Zeno B मसाजर में 4,000mAh की बड़ी बैटरी (2,000mAh की दो यूनिट्स) दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह डिवाइस लगातार 3 से 4 घंटे तक का रनटाइम दे सकता है। इसे चार्ज करने के लिए आधुनिक Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जिससे यह बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है। इसका वजन मात्र 350 ग्राम है, जिसके कारण इसे जिम, ऑफिस या लंबी यात्रा पर ले जाना बेहद आसान हो जाता है।

कीमत, डिस्काउंट और उपलब्धता की जानकारी

भारतीय ग्राहकों के लिए Portronics Zeno B की शुरुआती कीमत 3,799 रुपये तय की गई है। हालांकि, खास ऑफर्स के तहत Amazon पर इसे फिलहाल सीमित समय के लिए 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह प्रोडक्ट आकर्षक ब्लैक कलर में उपलब्ध है और इसे आप पोर्ट्रोनिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट portronics.com के अलावा फ्लिपकार्ट और प्रमुख ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है, जो इसे एक भरोसेमंद और वैल्यू-फॉर-मनी डील बनाती है।

Tags:    

Similar News