सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने जारी किया आदेश- “राईस मिलर्स कस्टम मिलिंग नहीं करेंगे तो कड़ी कार्यवाही होगी..औद्योगिक क्षेत्र में राईस मिल हुई तो लीज़ भी निरस्त होगी” राईस मिल के अतिक्रमण पर चला सरकारी बुलडोज़र

Update: 2021-05-12 04:39 GMT

सूरजपुर,12 मई 2021। धान की कस्टम मिलिंग में देरी से नाराज़ सूरजपुर ज़िला प्रशासन ने बेहद सख़्त आदेश जारी किया है। ज़िला प्रशासन ने लीज़ कैसिल करने तक की चेतावनी भी दी है।
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने NPG से कहा

“बीते समय में कई बार राईस मिलर्स से सौहार्दपूर्ण चर्चा में कहा गया था कि वे मिलिंग के काम में गति दें.. लेकिन कतिपय राईस मिलर्स ने लापरवाही जारी रखी है, इसलिए अब उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, इसमें जिनके राईस मिल औद्योगिक लीज़ पर हैं, वो लीज़ निरस्त करने की कार्यवाही भी शामिल है”

सूरजपुर में मिलिंग के काम के धीरे होने से ज़िला प्रशासन को कई व्यवहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, नतीजतन ज़िला प्रशासन ने सख़्त रवैया अपना लिया है।
ज़िला प्रशासन की टीम ने कई राइस मिलों की ज़मीन की नपाई की,और सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण पाए जाने पर इस अतिक्रमण पर सरकारी बुलडोज़र चला दिया गया।

Tags:    

Similar News