Virat Kohli-Sourav Ganguly: विराट कोहली से हुए विवाद पर फिर फूटा गांगुली का गुस्सा, बोले- वह झूठ बोल रहा, मैंने उन्हें...जानिए क्या है माजरा....

Update: 2023-12-05 09:16 GMT

Virat Kohli-Sourav Ganguly: नईदिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने एक बार फिर विराट कोहली के साथ हुए 'कैप्टेंसी' विवाद पर सफाई दी है। गांगुली का कहना है कि उन्होंने विराट कोहली कप्तानी से नहीं हटाया। विराट कोहली ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि उन्होंने वनडे और टेस्ट में टीम को लीड करने की इच्छा जताई थी, मगर बीसीसीआई उनके इस फैसले से खुश नहीं था। गांगुली ने बताया कि उन्होंने विराट से टी20 के बाद वनडे की कप्तानी छोड़ने की जरूर बात कही थी। गांगुली चाहते थे कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में स्प्लिट कैप्टेंसी ना हो और टी20 व वनडे क्रिकेट में एक ही कप्तान रहे।

रियलिटी शो दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 10 के एक वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सौरव गांगुली ने कहा 'मैंने विराट को कप्तानी से नहीं हटाया। मैंने यह कई बार कहा है। वह टी20ई में लीड करने के लिए इंटरेस्टेड नहीं थे इसलिए, जब उन्होंने यह फैसला लिया, तो मैंने उनसे कहा कि यदि आप टी20ई में लीड करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं तो बेहतर होगा कि आप पूरे व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से हट जाएं। एक व्हाइट बॉल वाला और एक रेड बॉल वाला कप्तान रहने दीजिए।'

साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली के एक बयान ने तहलका मचा दिया था। गांगुली का कहना था कि कोहली से बातचीत के बाद ही उन्हें वनडे कप्तानी से हटाया गया है। वहीं कोहली का बयान इससे अलग था। कोहली ने कप्तानी विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था 'जब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम का चयन हो रहा था तब मुझे मीटिंग में बुलाया गया। सेलेक्टर्स के साथ तो टेस्ट टीम पर बात हुई थी लेकिन मीटिंग समाप्त होने के समय बताया कि मुझे वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है। सेलेक्टर्स के फैसले पर मैंने हामी भर दी।' कप्तानी के विवाद को तूल पकड़ता देख विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे के बाद टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की अगुवाई करने का मौका मिला।

Full View

Tags:    

Similar News