Virat Kohli Scored Runs: टेस्ट क्रिकेट में विराट ने रचा ये बड़ा इतिहास, सचिन-धोनी भी हुए "किंग कोहली" के सामने फूस...

Virat Kohli Scored Runs: टेस्ट क्रिकेट में विराट ने रचा ये बड़ा इतिहास, सचिन-धोनी भी हुए "किंग कोहली" के सामने फूस...

Update: 2024-10-02 16:13 GMT

Virat Kohli Scored Runs: नई दिल्ली। कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन आज विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 27 हजार बना लिए। कोहली इस मील के पत्थर पर पहुंचने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का कारनामा करते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है। विराट ने महज 594 पारियों में 27000 रनों के कीर्तिमान को पार कर लिया। इसी के साथ विराट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 623 पारियों में 27000 रन बनाए थे उनको पीछे छोड़ दिया।

दरअसल, इसके अतिरिक्त श्रीलंका के कुमार संगकारा जिन्होंने 648 पारियों में और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग जिन्होंने 650 पारियों में 27 हजार रनों का आंकड़ा पार किया, उनका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट के टेस्ट, वनडे और टी20 सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक 34,357 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं कुमार संगकारा 28,016 रन के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 27,483 रन के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं। कोहली की बात करें तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 8,870 से ज्यादा अधिक रन हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 13,906 और टी20 इंटरनेशनल में 4,188 रन बनाए हैं।

बता दें कि, आज के मैच में कई अन्य कीर्तिमान भी बने। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने सबसे तेज 250 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 31वें ओवर की पहली गेंद पर ही 250 रन बना लिए थे। टेस्ट में इससे पहले किसी भी टीम ने इससे तेज 250 रन नहीं बनाए। वहीं स्कोर की बात करें तो आज भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश पहली पारी में 233 रन पर ऑल आउट हो गई थी, ऐसे में भारत के पास पारी घोषित करते समय 52 रन की लीड थी। आज का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बांग्लादेश के 26 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिर गए।

Full View

Tags:    

Similar News