Virat Kohli Not Playing Today : मैच से ठीक पहले विराट कोहली आउट, दिल्ली के कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान, क्या खतरे में है न्यूजीलैंड सीरीज?

Virat Kohli Not Playing Today : विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के छठे चरण में आज दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे महत्वपूर्ण मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नजर नहीं आए।

Update: 2026-01-06 05:38 GMT

Virat Kohli Not Playing Today : मैच से ठीक पहले विराट कोहली आउट, दिल्ली के कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान, क्या खतरे में है न्यूजीलैंड सीरीज?

Delhi vs Railway Match Update : नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के छठे चरण में आज दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे महत्वपूर्ण मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नजर नहीं आए। टॉस के बाद जब दिल्ली की प्लेइंग XI का ऐलान हुआ, तो उसमें विराट का नाम न पाकर क्रिकेट फैंस के बीच हैरानी और चर्चा शुरू हो गई। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विराट इस मैच का हिस्सा होंगे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने मैदान से दूरी बना ली।

Delhi vs Railway Match Update : मैच से पहले कोच का बयान और फैंस की जिज्ञासा मैच शुरू होने के कुछ समय पहले ही दिल्ली के हेड कोच सरनदीप सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि विराट कोहली इस मुकाबले में उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, उन्होंने विराट के बाहर रहने के पीछे किसी खास चोट या तकनीकी कारण का खुलासा नहीं किया। चूंकि विराट ने इस सीजन के पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था, इसलिए फैंस को उम्मीद थी कि वह रेलवे के खिलाफ भी मैदान पर उतरेंगे।

क्या न्यूजीलैंड सीरीज है मुख्य वजह?

विराट कोहली के न खेलने के पीछे सबसे बड़ा कारण भारतीय टीम का आगामी व्यस्त शेड्यूल माना जा रहा है। भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। विराट इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के मुख्य स्तंभ हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इंटरनेशनल सीरीज से पहले खुद को तरोताजा रखने और टीम इंडिया के कैंप से जल्दी जुड़ने के लिए विराट ने इस घरेलू मैच से ब्रेक लेने का निर्णय लिया है।

BCCI की गाइडलाइंस और विराट का दबदबा

बीसीसीआई (BCCI) ने टूर्नामेंट की शुरुआत में सभी प्रमुख खिलाड़ियों को कम से कम दो-दो घरेलू मैच खेलने का निर्देश दिया था। विराट कोहली इस शर्त को पहले ही पूरा कर चुके हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले और दोनों में ही अपनी क्लास दिखाई:

आंध्रा के खिलाफ: शानदार 131 रन की शतकीय पारी।

गुजरात के खिलाफ: जबरदस्त 77 रन की पारी। उनकी इन पारियों की बदौलत दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब विराट का अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को शुरू होने वाली वनडे सीरीज होगी।

दिल्ली का अब तक का प्रदर्शन

विराट के बिना खेल रही दिल्ली की टीम इस सीजन में शानदार लय में है। अब तक खेले गए 5 मैचों में से टीम ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। रेलवे के खिलाफ जीत दिल्ली के लिए नॉकआउट की राह और आसान कर देगी।

Tags:    

Similar News