विराट कोहली ने बनाया ये रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बने सबसे बड़े बॉस...

Update: 2022-11-02 15:49 GMT

नई दिल्ली I टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने बुधवार को हुए मुकाबले में भारत को बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिया कहा. टीम ने 20 ओवरों में 184 रन बनाये. केएल राहुल ने धीमी शुरुआत के बाद हाफ़-सेंचुरी मारी और फिर विराट कोहली ने अपने प्रिय मैदान पर एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाया. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही वह टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. अपनी इस दमदार पारी से विराट ने दिग्गज सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


दरअसल, पूर्व कप्तान विराट कोहली जिस तरह से टी-20 विश्व कप में खेल रहे हैं, इसे उनका दूसरा संस्करण कहा जा सकता है. फ़ॉर्म में आयी एक डिप के बाद इस टूर्नामेंट में उन्होंने जिस तरह से खेलना शुरू किया है, वो शानदार है. विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में बल्लेबाज़ी की है और उनके खाते में 220 रन आ चुके हैं. कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 82 (नाबाद), नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ 62 (नाबाद), साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 12 और आज बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 64 (नाबाद) रन बनाये. सनद रहे कि टूर्नामेंट में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने टूर्नामेंट के सुपर 12 से पहले वाले राउंड में भी बल्लेबाज़ी की है. विराट ने उन्हें भी पीछे छोड़ा हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में चौथे ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे विराट कोहली ने केएल राहुल, सूर्यकुमार, पांड्या, दिनेश और अश्विन के साथ मिलकर भारत की पारी को संभालते हुए एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. 44 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और इसी के साथ कोहली ने आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन 10 बार आईसीसी इवेंट में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीत चुके हैं. वहीं विराट कोहली ने आईसीसी इवेंट में आज खेले गए मैच में अपना 10वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है.

Tags:    

Similar News