T20 World Cup: क्या टीम इंडिया से बाहर होंगे KL राहुल!, सामने आई बुरी खबर...
नई दिल्ली I टी20 वर्ल्ड कप 2022 में घटिया प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की जगह पर तलवार लटकी हुई है. माना जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में केएल राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
दरअसल, लगातार सवाल उठ रहे हैं कि क्या केएल राहुल को प्लेइंग-11 में जगह मिलनी चाहिए या नहीं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, ऐसे में उनसे केएल राहुल से जुड़ा सवाल जरूर हुआ. राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल के साथ टीम मैनेजमेंट का पूरा सपोर्ट है, ऐसे में उनके खेलने को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मेरे और रोहित शर्मा में कोई भी कन्फ्यूजन नहीं है कि हमारे लिए कौन ओपन करेगा, हमें पता है कि केएल राहुल कितना प्रभाव डाल सकते हैं. केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह दमदार वापसी करेंगे. इस तरह की कंडीशन दुनियाभर के ओपनर्स के लिए चिंता का विषय रही हैं.' राहुल द्रविड़ बोले कि हमारे एक्शन और शब्द यह बताते हैं कि हम केएल राहुल के साथ हैं. अभी के हालात में हम कुछ वक्त ले सकते हैं, ऐसे में चिंता का कोई विषय नहीं है. हमें मालूम है कि वह हमारे लिए कितने अहम प्लेयर हैं. राहुल द्रविड़ के बयान से साफ है कि टीम इंडिया का प्लेइंग-11 में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है और बांग्लादेश के खिलाफ भी केएल राहुल ही ओपनिंग करते नज़र आएंगे.