T20 World Cup: बल्लेबाज पर निकाला गुस्सा!, इस गेंदबाज ने किया खिलाड़ी को घायल, तोड़ा अंगूठा...देखें

Update: 2022-10-19 06:54 GMT

Shaheen Shah Afridi and Rehmanullah Gurbaz

नई दिल्ली I  टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चूका है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भले ही लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हों, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वही पुरानी धार नजर आ रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आधिकारिक वॉर्म-अप मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया और इस मैच में शाहीन अफरीदी ने अपने कोटे के पूरे चार ओवर डाले। इस दौरान उनकी एक यॉर्कर ने तो अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को हॉस्पिटल ही पहुंचा दिया।

दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच खेला. इसमें शाहीन आफरीदी ने पहले ओवर में घातक गेंदबाजी की और सटीक यॉर्कर डालते हुए अफगानिस्तानी ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज के पैर का अंगूठा बुरी तरह घायल कर दिया. मैच में अफगानिस्तान टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही थी. पहला ओवर आफरीदी ने किया. उन्होंने ओवर की पांचवीं बॉल काफी तेजी से यॉर्कर के लिए डाली, जिसे गुरबाज खेल नहीं सके और बॉल सीधे उनके बाएं पैर के अंगूठे पर जाकर लगी. बॉल लगने के बाद गुरबाज दर्द से कराहने लगे और अंपायर ने उन्हें LBW आउट भी करार दिया. वहीं दूसरी ओर इस वॉर्म-अप मैच में शाहीन आफरीदी ने 4 ओवर गेंदबाजी की और इसमें 29 रन देकर 2 विकेट झटके. इससे पहले शाहीन ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेला था, जिसमें 2 ओवर गेंदबाजी की थी और 7 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके थे. इस वॉर्म-अप मैच में अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 154 रन बनाए. इसमें कप्तान मोहम्मद नबी ने 37 बॉल पर 51 रनों की पारी खेली. देखिए वीडियो...

Tags:    

Similar News