T20 World Cup 2024 Virat Kohli: क्या वेस्टइंडीज में अपने पुराने रंग में नजर आएगे किंग कोहली! यहां देखिए आंकड़े क्या दे रहे गवाही...

T20 World Cup 2024 Virat Kohli: अमेरिका में फ्लॉप रहने वाले विराट कोहली का वेस्‍टइंडीज में टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन शनदार रहा है। ऐसे में सुपर 8 में विराट कोहली फिर से पुराने रंग में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं वेस्‍टइंडीज में विराट कोहली अमेरिका के फ्लॉप शो की भरपाई भी कर सकते हैं।

Update: 2024-06-13 13:47 GMT

T20 World Cup 2024 Virat Kohli: नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 में भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी है। टीम ने ग्रुप स्‍टेज में जीत की हैट्रिक लगाकर अगले दौर में अपनी जगह पक्‍की की। सुपर 8 के मुकाबले वेस्‍टइंडीज में खेले जाने हैं। अमेरिका में फ्लॉप रहने वाले विराट कोहली का वेस्‍टइंडीज में टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में सुपर 8 में विराट कोहली फिर से पुराने रंग में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं वेस्‍टइंडीज में विराट कोहली अमेरिका के फ्लॉप शो की भरपाई भी कर सकते हैं।

दरअसल, विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 3 पारियों में उन्‍होंने 37.33 की औसत और 141.77 की स्‍ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने एक अर्धशतक भी लगाया है। वेस्‍टइंडीज में टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का सर्वाधिक स्‍कोर 59 रन है। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो किंग ने 14 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 57.00 की औसत से 570 रन बनाए हैं। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 94 रन है। टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तों उन्‍होंने अब तक खेले 120 मैच की 112 पारियों में 49.90 की औसत और 137.90 की स्‍ट्राइक रेट 4042 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 37 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वह टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं।

बता दें कि इस लिस्‍ट में टॉप पर पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम हैं। बाबर ने 122 टी20 इंटरनेशनल की 115 पारियों में 4113 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 40.72 की और स्‍ट्राइक रेट 129.46 की रही है। इस विश्‍व कप में विराट कोहली बाबर आजम को पीछे छोड़ सकते हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन

  • बाबर आजम: 4113 रन
  • विराट कोहली: 4042 रन
  • रोहित शर्मा: 4042 रन
  • पॉल स्टर्लिंग: 3600 रन
  • मार्टिन गुप्टिल: 3531 रन

Full View

Tags:    

Similar News