T20 World Cup 2024: क्या शुभमन गिल का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता? ओपनिंग बल्लेबाज और वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सामने आया ये बड़ा अपडेट...
T20 World Cup 2024: नईदिल्ली। टीम इंडिया का 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज हो रहा है. टीम इंडिया में इस समय देखा जाए तो ओपनिंग स्लॉट में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. टीम इंडिया के साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए जो भी खिलाड़ी चुने गए हैं, उनमें सभी फॉर्मेट में मिलाकर आधा दर्जन से ज्यादा ओपनर्स हैं. इनमें कई तो ऐसे हैं, जो इक्का-दुक्का बार ओपनिंग कर चुके हैं. हमने 1 जनवरी 2020 से अब तक टी20, टेस्ट और वनडे में ओपनिंग पोजीशन (नंबर 1 या नंबर 2) के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स खंगाले.
इसमें सामने आया कि उक्त तारीख से अब तक टी20 में 14 लोगों ने ओपनिग की. वनडे फॉर्मेट में 11 लोग ओपनर्स रह चुके हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने इस दौरान 7 ओपनर्स देखे हैं. यानी कुल मिलाकर टीम इंडिया ने ओपनिंग पोजीशन में 32 ओपनर्स देखे हैं.साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के दौरे पर जो टीम जा रही हैं, उनमें कई नए चेहरों को भी मौका मिला है. अब पहले जान लीजिए टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के दौरे पर कौन से खिलाड़ी ओपन कर सकते हैं. साउथ अफ्रीकी दौरे पर ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ अब टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, शुभमन गिल जो हाल-फिलहाल में टीम इंडिया के तीनो फॉर्मेट के खिलाड़ी रहे, वो अफ्रीकी दौरे पर वनडे फॉर्मेट से नदारद हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से भी शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच कम्पटीशन देखने को मिल सकता है.
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए ऐलान 30 नवंबर को किया गया. इस बार तीनों टीमों में खेलने वाले 'ऑल फॉर्मेट प्लेयर' शुभमन गिल का नाम नदारद रहा. ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और श्रेयस अय्यर अब टीम के नए 'ऑल फॉर्मेट प्लेयर' हैं .एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का चर्चित चेहरा रहे हैं. वो अब तक 4 वनडे 26.50 के एवरेज से 106 रन बना चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जहां उनके बल्ले से 140.05 के स्ट्राइक रेट और 35.71 के एवरेज से 500 रन आए हैं. गायकवाड़ ने टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर वो टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ का कम्पटीशन शुभमन गिल से माना जा रहा है. हाल में संपन्न 5 मैचों की टी20 सीरीज में गायकवाड़ ने पांच मैचों में 55.75 के एवरेज से 223 रन बनाए और वो भारत के टॉप स्कोरर थे. वहीं इस सीरीज में शुभमन गिल नहीं खेले थे.
दूसरी ओर गिल ने वनडे वर्ल्ड कप के 9 मैचों में 44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए. लेकिन, अब गायकवाड़ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में खेलते हुए दिख सकते हैं.गिल ने ओवरऑ 18 टेस्ट में में 32.20 के एवरेज से 966 रन, 44 वनडे में 61.37 के एवरेज से 2271 रन, 11 टी20 इंटरनेशनल में 30.40 के एवरेज से 304 रन बनाए हैं. हालांकि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को लगता है कि गायकवाड़ को अगले साल टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए शुभमन गिल से तगड़ा कंपटीशन झेलना पड़ सकता है.