T20-VIDEO: मैदान में रोहित शर्मा ने पकड़ी दिनेश कार्तिक की गर्दन, आपा खो बैठे टीम इंडिया के कप्तान... जानिए मामला
Rohit Sharma, Dinesh Karthik, T20
नईदिल्ली I भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को खेला गया। जिसमें मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की। वहीं मैच के दौरान हुई एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक पर गुस्सा करते देखा जा सकता है।
दरअसल, अक्षर पटेल ने कप्तान एरोन फिंच को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद युजवेंद्र चहल ने स्टीव स्मिथ को अपने जाल में फंसा लिया। चहल की गेंद पर स्मिथ बिल्कुल स्टंप्स के बीच पाए गए, लेकिन LBW के खिलाफ ना तो दिनेश कार्तिक ने अपील की और ना ही किसी अन्य ने। कार्तिक ने चहल के ओवर में एक तो lbw का फैसला नहीं लिया था। और फिर उमेश यादव के ओवर में दोनों बार एज लगने के आउट की अपील नहीं की। एक के बाद एक तीन गलतियां करने के बाद रोहित को कार्तिक पर गुस्सा आ गया और उन्होंने उनकी गर्दन पकड़ ली। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो में रोहित विकेटकीपर कार्तिक का गर्दन पकड़कर जोर-जोर से हिला रहे हैं और उन पर चिल्ला भी रहे हैं। कार्तिक को धमकाने का वीडियो सामने आने के बाद फैंस रोहित की आलोचना भी कर रहे हैं और उन्हें कह रहे हैं कि शर्म करो। देखिए वीडियो...
— Bleh (@rishabh2209420) September 20, 2022