टी20: टीम इंडिया टेस्ट मैच के लिए हुई तैयार, इंग्लैंड के साथ होगा मैच...
नईदिल्ली I टेस्ट मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी टुकड़े-टुकड़े में इंग्लैंड पहुंच गए। लेकिन इन तमाम हलचलों के बीच टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर तरह – तरह के कयास लगाए जाते रहे।
Hello and welcome to Day 1 of our practice match against @leicsccc #TeamIndia pic.twitter.com/nUilsYz5fT
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
टीम के ज्यादातर टेस्ट स्पेशलिस्ट 16 जून को लंदन पहुंचे थे। अगले दिन कप्तान रोहित शर्मा भी इंग्लैंड में टीम से जुड़ गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के खात्मे के बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी 21 जून को इंग्लैंड पहुंच गए। दो दिन बाद, अश्विन के इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत को दिखाने के लिए तैयार है। पिछले साल की टेस्ट सीरीज का रिशेड्यूल टेस्ट मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। लिसेस्टरशायर के खिलाफ खेले जा रहे चार दिनों के वॉर्म-अप मैच में अश्विन को मौका नहीं दिया गया है। इस अहम मुकाबले में टीम का ज्यादा फोकस भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली की फॉर्म पर रहेगा। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रन बनाने और जीत की बुनियाद तैयार करने का सबसे ज्यादा दारोमदार इन्हीं बल्लेबाजों पर रहेगा।