Rishabh Pant Biography in Hindi: ऋषभ पन्त का जीवन परिचय, जानिए ऋषभ पन्त का नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, उम्र, फैमिली और इंटरस्टिंग फैक्ट्स

Rishabh Pant Biography in Hindi: भारत के मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पन्त को भारतीय क्रिकेट जगत का गिलक्रिस्ट कहा जाता है। 19 साल की उम्र में ऋषभ पंत ने क्रिकेट करियर के सभी उतार-चढ़ाव देखे हैं।

Update: 2025-04-01 12:55 GMT
Rishabh Pant Biography in Hindi: ऋषभ पन्त का जीवन परिचय, जानिए ऋषभ पन्त का नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, उम्र, फैमिली और इंटरस्टिंग फैक्ट्स
  • whatsapp icon

Rishabh Pant Biography in Hindi: भारत के मशहूर क्रिकेटर ऋषभ पन्त को भारतीय क्रिकेट जगत का गिलक्रिस्ट कहा जाता है। 19 साल की उम्र में ऋषभ पंत ने क्रिकेट करियर के सभी उतार-चढ़ाव देखे हैं। दिल्ली के एक होनहार खिलाड़ी पंत ने 2016 में भारत अंडर-19 के लिए अपने कारनामों के बाद चर्चा में आए। यह लेफ्ट हैंड्स बैट्समैन और विकेट कीपर है और बड़ी निडरता के साथ यह अपना खेल खेलते है। इन्होने अपना खेल घरेलु क्रिकेट से निखारा है और यह घरेलु क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते है।

ऋषभ पन्त का जीवन परिचय (Rishabh Pant Biography in Hindi)

ऋषभ पन्त का जन्म उत्तराखण्ड राज्य के जिला हरिद्वार के रूड़की शहर में 04 अक्टूबर 1997 को एक कुमाउनी परिवार में हुआ, जबकि ऋषभ पन्त और उनका परिवार पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के पाली गांव कुमाऊँ के रहने वाले है। ऋषभ पन्त के परिवार में उनके पिता राजेन्द्र पन्त और उनकी माँ सरोज पन्त के अलावा उनकी बड़ी बहन साक्षी पन्त रहते है। ऋषभ पन्त को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बड़ा शौक था और उन्होंने मात्र 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

ऋषभ पन्त की पारिवारिक जानकारी (Rishabh Pant Family Information)

ऋषभ पन्त की फॅमिली में माँ – पिता के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी है। ऋषभ पन्त अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते है और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके है। ऋषभ पन्त अपना आदर्श ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को मानते है जो कि अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है और इन्ही को अपना रोल मॉडल मानकर ऋषभ पन्त भी आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद करते है। ऋषभ पन्त के पिता राजेन्द्र पन्त हीरो होंडा शोरूम में मैनेजर थे और उनकी माँ सरोज पंत एक टीचर थी।

  • पिता का नाम (Father Name) राजेन्द्र पन्त (Rajendra Pant)
  • माता का नाम (Mother Name) सरोज पन्त (Saroj Pant)
  • दादा का नाम (GrandFather Name) Coming सून
  • दादी का नाम (Grandmother Name) Coming Soon
  • पत्नी का नाम (Wife Name) Coming Soon
  • बेटे का नाम (Son Name) Coming Soon
  • बहन का नाम (Sister Name) साक्षी पन्त (Sakshi Pant)
  • गर्लफ्रेंड (Girlfriends) ईशा नेगी (Isha Negi)
  • शिक्षा (Education) स्नातक Graduate (B.Com)

ऋषभ पन्त की शिक्षा (Rishabh Pant Education)

ऋषभ पन्त ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा “द इंडियन पब्लिक स्कूल” देहरादून से पूरी की और उसके बाद ऋषभ पन्त का क्रिकेट के प्रति लगाव इतना ज्यादा था कि वह क्रिकेट की कोचिंग के लिए दिल्ली जाना चाहते थे और उन्होंने अपने पिता राजेंद्र पन्त को दिल्ली शिफ्ट होने के लिए मना लिया उसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गए और उसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन के लिए “श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी” में एडमिशन ले लिया जहाँ से उन्होंने बी कॉम की पढ़ाई कम्पलीट करने के साथ – साथ क्रिकेट का अभ्यास करने लगे।

  • कक्षा दसवीं (10th) द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून
  • कक्षा बारहवीं (12th) द इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून
  • स्नातक (Graduation) श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी

Rishabh Pant Biography in Hindi : ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट

साल 2022 में, ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. इस दुर्घटना में ऋषभ पंत काफी बच गए लेकिन उनका एक्सीडेंट काफी दर्दनाक था , हुआ कुछ ऐसा की ऋषभ पंत खुद अपनी कार खुद चला कर दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. रुड़की में ऋषभ पंत का घर है. लेकिन रास्ते में एक जगह ऋषभ पंत ने कार पर से अपना कण्ट्रोल खो दिया और कार रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई और उनकी मर्सिडीज कार में आग लग गई थी. फिर ऋषभ पंत को घुटने और पीठ में गंभीर चोटें लगीं, जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी | लेकिन पन्त फिर से टीम इंडिया में एंट्री कर चुके हैं |

ऋषभ पन्त का करियर (Rishabh Pant Career)

क्रिकेट करियर की शुरुवात

ऋषभ पन्त को बचपन से क्रिकेट में इतनी रूचि थी कि उन्होंने दिल्ली शिफ्ट होने के लिए अपने पिता जी को मना लिया और दिल्ली शिफ्ट होने के बाद वह अपनी स्किल को सुधरने के लिए एक कोच की तलाश करने लगे और जहाँ उन्हें सर्वश्रेष्ठ कोच ” तारक सिन्हा “ के बारे में पता चला जो दिल्ली के खिलाडियों को क्रिकेट की कोचिंग दिया करते थे। तब ऋषभ पन्त दिल्ली में अपनी पढ़ाई के साथ – साथ कोच “तारक सिन्हा ” से क्रिकेट की कोचिंग भी लेने लगे। कोच तारक सिन्हा ऋषभ पन्त की विकेट कीपिंग की क्षमता को जानते थे शुरुवात में ऋषभ पन्त ने कई क्लब के लिए क्रिकेट खेला परन्तु बाद में अपने कोच तारक सिन्हा की सलाह पर उन्होंने अंडर 14 और अंडर 16 के लिए राजस्थान टीम से खेलना शुरू किया जहाँ उन्हें काफी भेदभाव का सामना भी करना पड़ा जिस कारण वह दिल्ली वापस आ गए और अपना करियर बनाने में जुट गए। ऋषभ पन्त के करियर की राह आसान नहीं थी वह बताते है कभी कभी उन्हें पेट भरने के लिए भण्डारे का खाना भी खाया और सोने के लिए गुरूद्वारे में कई राते भी बितायी है। दिल्ली अंडर 19 टीम में ऋषभ पंत का सेलेक्शन हुआ और एक मैच उनके करियर का डेफियनिंग मैच बन गया असम के खिलाफ मैच था ग्रासी पिच पर असम ने 290 रन बनाये उसके जवाब में दिल्ली की टीम 100 रन पर सिमट गयी और इस मैच में ऋषभ पन्त ने सबसे ज्यादा रन 35 रन बनाये थे। इस मैच में कोच से उन्हें काफी डांट भी पड़ी फॉलो ऑन में सेकण्ड इनिंग में ऋषभ पन्त ने 150 रन की धुआँधार पारी खेली जिससे अब ऋषभ पंत को लोग जानने लगे।

ऋषभ पंत का घरेलू क्रिकेट का करियर (Rishabh Pant Domestic Career)

  1. ऋषभ पंत ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुवात 22 अक्टूबर 2015 रणजी ट्रॉफी से की और इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया।
  2. ऋषभ पंत ने अपना पहला लिस्ट -ए का मैच विजय हजारे ट्रॉफी 23 दिसम्बर 2015-16 को खेला।
  3. इसके बाद ऋषभ पंत ने 2016 -17 में रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए शानदार 308 रनो की पारी खेली और इसके साथ वह तिहरा शतक बनाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए ।
  4. ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी में 8 नवंबर 2016 को 48 गेंदों में 100 रन बनाकर सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह मैच उन्होंने दिल्ली की ओर से खेलते हुए झारखण्ड के खिलाफ बनाये।
  5. ऋषभ पंत के अच्छे प्रदर्शन के चलते उनका सेलेक्शन अंडर 19 वर्ड कप के लिए भी हुआ जिसमें उन्होंने कुल 6 मैचों में शानदार 2 अर्धशतक और 1 शतक के साथ कुल 267 रन बनाये और इसी वर्ड कप में उन्होंने मात्र 18 गेंदों में शानदार अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया।

ऋषभ पन्त का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यु (Rishabh Pant Iternational Cricket Debut)

टी 20 डेब्यु (T20 Debut)

ऋषभ पंत ने अपना पहला इंटरनेशनल टी 20 डेब्यु 01 फरवरी 2017 बैंगलोर में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने नाबाद 3 गेंदो में 5 रन की पारी खेली। और यह सीरीज का तीसरा मैच था जिसमें ऋषभ पंत ने डेब्यु किया और वह T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र के भारतीय बैट्समैन भी बन गए और तब इनकी उम्र मात्र 19 साल 120 दिन थी। बाद में भले ही वाशिंगटन सुन्दर ने मात्र 18 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया।

टेस्ट डेब्यु (Test Debut)

ऋषभ पंत ने अपना पहला टेस्ट क्रिकेट डेब्यु इंग्लैंड के खिलाफ 18 अगस्त 2018 को नॉटिंघम में खेला और इस मैच में उन्होंने 51 गेंदो में 24 रन की पारी खेली और इस मैच में उन्होंने 7 कैच भी लपके। ऋषभ पंत टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज विकेट कीपर भी बन गए और यह कारनामा उन्होंने 11 सितम्बर 2018 में किया। और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट जनवरी 2019 में शतक बनाने वाले वह पहले भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज भी बन गए।

वनडे क्रिकेट डेब्यु (One Day Cricket Debut)

ऋषभ पन्त ने अपना पहला वनडे क्रिकेट डेब्यु 21 ऑक्टूबर 2018 को गुवाहाटी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला और इस मैच में उनको अपने बैट से जलवा दिखाने का मौका ही नहीं मिला लेकिन इस मैच में उन्होंने एक कैच जरूर लपका। इसके बाद ऋषभ पंत ने मेनचेस्टर के मैदान पर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 113 गेंदो में 2 छक्के और 16 चौकों की मदद से शानदार 125 रन की पारी खेली और जिसमें भारत ने 5 विकेट से शानदार जीत हाशिल की।

ऋषभ पंत की नेटवर्थ (Rishabh Pant Networth)

दोस्तों आज इस ब्लॉग में मैंने आपको बताया कि “Rishabh Pant Biography in Hindi” और उन्होंने कितना स्ट्रगल अपने जीवन में अभी तक किया और आगे कितना स्ट्रगल उन्हें और करना होगा इसे कोई भी नहीं बता सकता। दोस्तों कभी ऋषभ पंत और उनके का सपना था कि वो इंडिया क्रिकेट टीम में खेले और आज वह अपने पिता का सपना पूरा कर चुके है। ऋषभ पंत की कमाई का जरिया उनकी क्रिकेट मैच, घरेलु मैच, आईपीएल टी-20, अंतर्राष्ट्रीय मैच फीस आदि से इनकी कमाई होती है और इन सभी से इनकी अनुमानित आय 9.5 मिलियन डॉलर है। इस प्रकार ऋषभ पंत की इन सभी स्रोतों से इनकी नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ भारतीय रुपये है।

ऋषभ पंत के जीवन से जुड़े तथ्य (Facts About Rishabh Pant Life)

  1. ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत एक हीरो होंडा कम्पनी में मैनेजर और माँ सरोज पंत एक टीचर थे। और साथ ही ऋषभ पंत के पिता यूनिवर्सिटी लेवल पे एक अच्छे क्रिकेटर भी रह चुके थे। राजेंद्र पंत को घर से सपोर्ट न मिलने के कारण उन्होंने क्रिकेट को छोड़ दिया।
  2. ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रूड़की आते समय भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया जिसमे उनके घुटने और पीठ पर गंभीर चोटे आयी और उनकी कार तहस नहस हो गयी गनीमत तो यह रही कि वह बच गए और इनकी जान एक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बचायी और उन्हें रूड़की अस्पताल ले गए और उसके बाद वह मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में भी रहे।
  3. ऋषभ पंत को 20 दिसंबर 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एमबेसडर बनाया।
  4. 2017 में ऋषभ पंत के पिता की मृत्यु हार्ट अटैक पड़ने से हुयी थी जिसके दो दिन बाद उनका आईपीएल मैच बैंगलोर के साथ बैंगलोर में था और उस मैच में उन्होंने शानदार 57 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली जिसको उन्होंने अपने पिता राजेंद्र पंत को डेडिकेट किया।
  5. ऋषभ पंत ने अपना आईपीएल का पहला शतक सनराइज हैदराबाद के खिलाफ मात्र 63 गेंदों में 128* रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल है।
  6. वर्ष 2018 में सबसे अधिक 11 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत ने अपने नाम किया है और यह टेस्ट मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।


आपके प्रश्नों के उत्तर 

Q. ऋषभ पंत का आईपीएल का अभी तक का सबसे हाईएस्ट स्कोर कितना है ?

Ans. ऋषभ पंत का आईपीएल करियर का अभी तक का हाईएस्ट स्कोर 63 गेंदो नाबाद 128 रनो का है जो जो दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइज हैदराबाद के बीच खेला गया।

Q. ऋषभ पंत का पूरा नाम क्या है ?

Ans. ऋषभ पंत का पूरा नाम ऋषभ राजेंद्र पंत है।

Q. ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट कब हुआ ?

Ans. ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 को हुआ जिसमें उनको गंभीर चोटे आयी थी।

Q. ऋषभ पंत के पिता का नाम क्या है ?

Ans. ऋषभ पंत के पिता का नाम राजेंद्र पंत है और माँ का नाम सरोज पंत है।

Q. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में हाईएस्ट स्कोर कितने रन बनाये ?

Ans. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में हाईएस्ट स्कोर 88 रन बनाये।

Q. ऋषभ पंत का जन्म कब हुआ ?

Ans. ऋषभ पंत का जन्म 04 अक्टूबर 1997 को हुआ ।

Q. ऋषभ पंत किस राज्य से सम्बंधित है ?

Ans. ऋषभ पंत उत्तराखंड राज्य के रूड़की से सम्बंधित है परन्तु ऋषभ पंत पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट के पाली गांव के मूल निवासी है।

Tags:    

Similar News