नईदिल्ली I भारत के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम (BGMI) के एक्सेस को सरकार ने ब्लॉक कर दिया है. इसके चलते BGMI को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से कल रात ही हटा दिया गया. अब इस गेम को गूगल प्ले से डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. आखिर क्यों नहीं कर सकतें. जानिए क्या है मामला...
BGMI गेम ब्लॉक: गूगल ने एक बयान जारी किया, जिसमें कंपनी ने कहा कि उसने यह कदम एक सरकारी आदेश मिलने के बाद उठाया है और भारत में क्राफ्टन के एक लोकप्रिय बैटल-रॉयल गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया BGMI को ब्लॉक कर दिया है. टेक दिग्गज ने कहा कि इस बारे में क्राफ्टन को भी सूचित कर दिया गया है. BGMI को ब्लॉक करने को लेकर सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि गेम को उस समय ब्लॉक किया गया है, जब बच्चों पर पड़ रहे एक्शन गेम के हानिकारक प्रभाव को लेकर संसद में चर्चा की गई. इस दौरान राज्यसभा में उस मीडिया रिपोर्ट पर चर्चा कर रहा था जिसमें कहा गया था कि एक बच्चे ने लखनऊ में गेम खेलने से रोकने पर अपनी मां की हत्या कर दी थी. इस बैटल रॉयल गेम को IT कानून सेक्शन 69A के तहत ब्लॉक किया गया है.