Pt. Harishankar Shukla Memorial College: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में इंटर कॉलेज वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग चयन स्पर्धाओं का आयोजन...

Update: 2023-12-02 11:12 GMT

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर।  पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में दिनांक 1 एवं 2 दिसंबर 2023 को इंटर कॉलेज वेट लिफ्टिंग, पावर लिफ्टिंग एवं बॉडी बिल्डिंग चयन स्पर्धाओं का आयोजन शारिरिक कीड़ा विभाग द्वारा किया जा रहा है। शारिरिक कीड़ा विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश जंघेल ने बठाया सर्वप्रथम वेट लिफ्टिंग स्पर्धा का आयोजन दिनांक 01/12/2023 को सीनियर पुरुष एवं सीनियर महिला कैटेगरी में हुआ।

पुरुष कैटेगरी में 55, 61, 67, 73, 81, 89, 96, 102, 109 एवं +109 किलो एवं महिला कैटेगरी में 45. 49, 55, 59, 64, 71, 76, 81, 87 एवं +87 किलो में स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। स्पर्धाओं के निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से नदू जंघेल (छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन संघ के कोषाध्यक्ष), रूस्तम सारंग (छत्तीसगढ़ क), अजयदीप सारंग (अन्तर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन संघ के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय निर्णायक), खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय निर्णायक), ललित साहू, अशोक कुमार साहू, चन्द्रशेखर साहू एवं घनश्याम जंघेल उपस्थित रहे। बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के निर्णायकों में संजय शर्मा, मानिक ताम्रकर एवं मेघेश तिवारी उपस्थित रहे। स्पर्धाओं के नतीजे इस प्रकार रहे।

वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता

• पुरुष कैटेगरी-

> प्रथम स्थान पर हर्ष राज (55 KG), विजय माहेश्वरी (61 KG), तोमन भारती (67 KG). राहुल जांगडे (73 KG), अक्षय कुमार (81 KG), भावेश सारंग (89KG), झानेन्द्र पाल (96 KG), फालगुन जंघेल (102 KG), योगानंद खरे (109 KG), रोहित कुमार झा (+109 KG) रहे।

> द्वितीय स्थान पर मोहित नामदेव (55 KG), पंकज शुक्ला (61 KG), रविन्द्र मंडले (67 KG), देवेन्द्र शर्मा (73 KG) रहे।

> तृतीय स्थान पर देव कुमार (61KG), कौशल कुमार (67 KG) रहे।

• महिला कैटेगरी-

> स्थान पर ओजल (45 KG), चरनजीत कौर (49KG), किरण बघेल (55 KG), दिव्या सिंघा (59 KG), खेमीन पटेल (64 KG), अदिती राय (71 KG), अंशीका मावरे (16KG), संजना कुमारी (81 KG) रहे। > द्वितीय स्थान पर लक्ष्मी (49KG), दिपेशवरी यादव (55 KG), अश्वनी (59 KG). फालगुनी साहू (71 KG), नीलम सारथी (76 KG) रहे। > तृतीय स्थान पर निशा सिक्का (76 KG) रहे।

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के परिणाम

1. प्रथम- भीमेन्द्र यादव 65 kg (पॅलोटी कॉलेज)

2. द्वितीय- अयुष वर्मा 70 kg (दुर्गा कॉलेज)

3. तृतीय- देवेश पाटिल 75 kg (प्रगती कॉलेज)

इन विजेताओं का चयन 15-19 दिसंबर 2023 को जालंधर में आयोजित होने वाली पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ईस्ट जोन स्पर्धाओं के लिए किया गया हैं। महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने समस्त अतिथियों, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इन स्पर्धाओं के आयोजन से साबित होता है कि महाविद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी विद्यार्थी जीवन में अहम भूमिका निभाते है। प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी को खेल भावना का सम्मान करते हुए अपने बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से विजय हासिल करना चाहिए।


Tags:    

Similar News