PBKS vs RR: IPL 2024: राजस्थान का विजय रथ रोक पायगी पंजाब या होगी धराशाही???

PBKS vs RR: IPL 2024: पंजाब टीम में आज बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। पंजाब के कप्तान शिखर धवन आज के मुकाबले में नही खेल रहे है और उनकी जगह सैम कुरेन आज के मुकाबले में कप्तानी कर रहे है। दोनों टीमो की तुलना करे तो राजस्थान अपने 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है वही पंजाब ने अब तक 2 ही मुकाबले जीते है जिसकी वजह से पॉइंट्स टेबल पर आठवे स्थान पर है।

Update: 2024-04-13 16:38 GMT

PBKS vs RR: IPL 2024:Chandigarh: IPL 2024 का 27वा मुकाबला शनिवार 13 अप्रेल पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर, चंडीगढ़ ने खेला जा रहा है। पंजाब टीम में आज बहुत बड़ा बदलाव किया गया है।। पंजाब के कप्तान शिखर धवन आज के मुकाबले में नही खेल रहे है और उनकी जगह सैम कुरेन आज के मुकाबले में कप्तानी कर रहे है। दोनों टीमो की तुलना करे तो राजस्थान अपने 4 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है वही पंजाब ने अब तक 2 ही मुकाबले जीते है जिसकी वजह से पॉइंट्स टेबल पर आठवे स्थान पर है।

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पंजाब के बल्लेबाज़ो का प्रदर्शन आज ज्यादा अच्छा नहीं रहा। कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान में टिक नही सका। ओपनर बल्लेबाज़ अथर्व टाइडे और जॉनी बेयरस्टो के 27 रन की साझेदारी हुई। अवेश खान की 3.4 बॉल पर पंजाब को पहला झटका अथर्व के रूप में मिला। अथर्व मात्र 15 रन बना कर कुलदीप सेन के हाथो कैच आउट हो गए। पंजाब को दूसरा झटका, चहल की 6.3 बॉल पर प्रभसिमरन सिंह, को आउट का लगा। प्रभसिमरन 10 रन के निजी स्कोर पर ध्रुव जुरेल के हाथो कैच आउट हो गए। अगले ही ओवर में केशव महाराज ने जॉनी बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया। बेयरस्टो मात्र 15 रन बनाकर हेटमायर के हाथो कैच आउट हो पवेलियन लौटे।

कप्तान सैम कुरेन 6 रन, और पिछले मुकाबले के हीरो शशांक सिंह भी आज मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जितेश शर्मा 29 रन, लियाम लिविंगस्टोन 21 रन और आशुतोष शर्मा के 31 रनों की पारी ने टीम को एक सम्मामनजनक स्कोर तक पहुचाया। पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन स्कोर बोर्ड में लगा दिए है जो राजस्थान के लिए कोई बड़ा लक्ष्य नही है।

अवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट हासिल किये। ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किये।

Rajasthan Royals Playing XI: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

Punjab Kings Playing XI: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व टाइडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा

Tags:    

Similar News