Pakistan-Australia T20 Series: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, टी20 सीरीज से इस बल्लेबाज के कारण हुआ बाहर...

Pakistan-Australia T20 Series: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, टी20 सीरीज से इस बल्लेबाज के कारण हुआ बाहर...

Update: 2024-11-10 13:29 GMT

Pakistan-Australia T20 Series: नईदिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी कूपर कोनोली हाथ की चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान मोहम्मद हसनैन के ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज कूपर को हाथ में चोट लगी। कूपर को जब चोट लगी तब वह 19 गेंद में सात रन बनाकर खेल रहे थे।

कूपर का स्कैन होने पर पता चला कि उनके बाएं हाथ की एक अंगुली में फ्रैक्चर है, जिसके कारण वह अगले मुकाबले नहीं खेल सकेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए कोनोली के रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही करेगा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है। पहला मैच गाबा में खेला जाएगा, जबकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और होबार्ट में बेलेरिव ओवल 16 और 18 नवंबर को शेष दो मैचों की मेजबानी करेंगे।

पाकिस्तान ने रविवार को निर्णायक तीसरे वनडे मैच में आठ विकेट की जीत से 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया पर 50 ओवर की सीरीज में पहली जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया का कमजोर बल्लेबाजी लाइन अप पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गया। घरेलू टीम कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन के बिना खेल रही थी। इन सभी को भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले मैच की तैयारियों के लिए आराम दिया गया था।

Tags:    

Similar News