MS Dhoni Viral Video: बॉलीवुड का नया 'लवर बॉय' बना MS धोनी! इस रोमांटिक अवतार में सामने आया वीडियो, देख फैंस बोले...
MS Dhoni Viral Video: बॉलीवुड का नया 'लवर बॉय' बना MS धोनी! इस रोमांटिक अवतार में सामने आया वीडियो, देख फैंस बोले...

MS Dhoni Viral Video: मुंबई। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है, लेकिन इस बार उनका रोल कुछ अलग ही था. बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी एक रोमांटिक हीरो के रूप में नजर आ रहे हैं.
दरअसल, इस वीडियो में धोनी अपने हस्ताक्षर लंबे बालों के साथ एक दिल के आकार वाला लाल गुब्बारा थामे हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनका किरदार एक रोमांटिक हीरो का है, जो कहते हैं, "तुम जो साथ चलती हो, सफर खूबसूरत बनाती हो." करण जौहर ने इस वीडियो को कैप्शन दिया, "ड्रामैटिक ड्रम रोल, प्लीज! पेश है एमएस धोनी - हमारा नया लवर बॉय! लेकिन रुको, माही का बाइक के प्रति प्यार तो नया नहीं है." इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने धोनी के इस नए अवतार को बेहद पसंद किया. कमेंट सेक्शन में फैंस की प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें से एक यूज़र ने लिखा, "थाला कुछ बना रहे हैं", तो दूसरे ने लिखा, "कुछ कुछ थाला है." यहां देखिए वीडियो...
बता दें कि, एमएस धोनी का यह नया अवतार उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. धोनी का यह रोमांटिक अंदाज देखकर फैंस ने उन्हें एक अलग ही नजरिए से देखा. इसके अलावा, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धोनी के पुराने स्टाइल और बाइक के प्रति उनके प्यार को भी याद दिलाया, जो हमेशा से ही उनकी पहचान रहा है. इस वीडियो के साथ करण जौहर ने न सिर्फ धोनी के नए रूप को प्रमोट किया, बल्कि बॉलीवुड में धोनी के प्रवेश को लेकर फैंस के बीच उत्साह भी पैदा किया.