MI vs KKR - GT vs RR IPL 2023: आज सुपर संडे में ये चार टीमें आपस में भिड़ेंगे, जानिए किसका मुकाबला किसके साथ होगा...यहां देखें LIVE...

Update: 2023-04-16 08:01 GMT

MI vs KKR - GT vs RR IPL 2023 : नईदिल्ली I  आईपीएल 2023 में आज एक और सुपर संडे है, जहां फैंस को दिन में दो मैच देखने को मिलेंगे। पहला मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा, जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना मेजबान गुजरात टाइटन्स से होगा। चारों टीमें अब तक दमदार नजर आई हैं। हालांकि, मुंबई इंडियंस ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीता है, जबकि बाकी टीमें कम से कम 2-2 मैच जीत चुकी हैं। मुंबई की टीम 2 और अंक हासिल करना चाहेगी, जबकि मौजूदा समय की चैंपियन और उपविजेता टीम की जबरदस्ट टक्कर होगी। ऐसे में जान लीजिए कि इन दो बड़े मुकाबलों को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

MI vs KKR - GT vs RR कब और कहां खेला जाएगा कितने बजे होगा शुरू:-  मुंबई इंडियंस VS कोलकाता नाइट राइडर्स मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, गुजरात टाइटन्स VS राजस्थान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। यह दोनों मैच आज यानी 16 अप्रैल को खेले जाने हैं। MI vs KKR मैच भारतीय समय के मुताबिक 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला GT vs RR मैच शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही मैच के टॉस दिए गए समय से 30-30 मिनट पहले होंगे।

MI vs KKR - GT vs RR कहां देखें LIVE:- मुंबई इंडियंस VS कोलकाता नाइट राइडर्स,  गुजरात टाइटन्स VS राजस्थान रॉयल्स मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग- अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।

Full View

MI vs KKR - GT vs RR की टीमें

MI मुंबई इंडियंस की टीम:-  रोहित शर्मा, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरून ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर), डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राइली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुल तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव.

KKR कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम:- नीतीश राणा, आर्या देसाई, वैभव अरोड़ा, लॉकी फर्ग्युसन, हर्षित राणा, वेंकटेश अय्यर, नारायण जगदीसन, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मंदीप सिंह, सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, टिम साउदी, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, डेविड वीजे, उमेश यादव. 

GT गुजरात टाइटन्स की टीम:- ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।

RR राजस्थान रॉयल्स:- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

Tags:    

Similar News