महेंद्र सिंह धोनी करेंगे BJP ज्वाइन?... अमित शाह से इंडिया टीम के पूर्व कप्तान ने मिलाया हाथ, फोटो वायरल
NPG डेस्क: इंडिया टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की एक फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. जिसके बाद लोग तरह-तरह के सवाल धोनी से पूछ रहे है. तस्वीरों में दोनों को एक साथ देखने के बाद लोग पूछने लगे कि क्या धोनी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं?
दरअसल, 12 नवंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन. श्रीवासन ने चेन्नई में इंडिया सीमेंट की सालगिरह मनाई. जहां माही और अमित शाह पहुंचे थे. अमित शाह यहां पहुंचने के बाद भारत के पूर्व कप्तान से गर्मजोशी के साथ मिले. इस दौरान दोनों का हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी मीडिया पर वायरल हो गई.
दोनों की ये फोटो शनिवार शाम से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुछ लोग यह कह रहे हैं कि कप्तान धोनी का एक और नई पारी शुरू करने वाले हैं। एक यूजर ने पूछा कि क्या महेंद्र सिंह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं? हालांकि, यह सवाल मजाकिया लहजे में ही पूछा गया.
MS Dhoni meets India's Home Minister, Amit Shah. pic.twitter.com/aVqeaJZTvP
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2022
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि धोनी और शाह की हुई मुलाकात. इस पर एक अन्य यूजर ने कोट करते हुए कहा कि धोनी जी ने किया है तो कुछ सोच-समझकर ही किया होगा. वहीं, एक यूजर ने दोनों को देश का ग्रेट फिनिशर कहा.
इससे पहले साल 2018 में भी अमित शाह और एमएस धोनी के बीच हुई थी मुलाकात जिसके बाद से भी यह कयास लगाए जाने लगे कि एमएस धोनी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं लेकिन धोनी राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहे.
बता दें, IPL 2023 में धोनी सीएसके के लिए मैदान पर उतरे थे. आईपीएल 2022 के शुरुआत में उन्होंने रविंद्र जडेजा को टीम की कप्तानी सौंप दी थी लेकिन सीजन के बीच में जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. ऐसे में धोनी को फिर से टीम की कमान संभालनी पड़ी थी. 2023 में वह एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सँभालते हुए नजर आ सकते है.