खिलाड़ियों के बीच हाथापाई: मैदान में भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आपस में भिड़े, जॉनसन और युसूफ पठान के बीच हुई हाथापाई....
जोधपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, रविवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के क्वालीफायर मैच था। इस दौरान देखने को मिला जब भारत के यूसुफ पठान मैच के बीच में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन से भिड़ गए। यह जंग कुछ देर बाद हाथापाई में भी बदल गई।
वायरल वीडियो में पहले यूसुफ पठान और मिशेल जॉनसन के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है, कुछ सेकंड बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के नजदीक आते हैं और फिर जॉनसन पठान को धक्का देते हैं। बात में जॉनसन वहां से मुस्कुराते हुए चले जाते हैं। इस दौरान टीम के अन्य खिलाड़ियों समेत अंपायर को भी बीच बचाव करने आना पड़ता है। बात मुकाबले की करें तो रॉस टेलर (84) और कैरेबियाई धुरंधर एश्ले नर्स (नाबाद 60) की तूफानी पारियों के दम पर इंडिया कैपिटल्स ने रविवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के क्वालीफायर के रोमांचक मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। भीलवाड़ा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 226 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसे इंडिया कैपिटल्स ने तीन गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नर्स ने श्रीसंत की गेंद पर छक्का लगाकर इंडिया कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचा दिया। देखें नीचे वीडियो....
#ICYMI: Things got really heated in @llct20 between Yusuf Pathan and Mitchell Johnson. 🔥 pic.twitter.com/4EnwxlOg5P
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 2, 2022
Things got heated up between Yusuf Pathan and Mitchel Johnson 🤯 pic.twitter.com/6KODIrqAaF
— Mishra (@the__klingon) October 2, 2022