कप्तान रोहित शर्मा समेत इन 14 भारतीय खिलाड़ियों ने भरी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उड़ान,बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर

Update: 2022-10-06 05:37 GMT

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022का बिगुल अक्टूबर से बजने जा रहा है। अपनी तैयारियों को पुख्ता कर हर टीम औस्ट्रेलिया सरजमीं पर पहुंच रही है। रोहोत शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने भी गुरुवार तड़के सुबह टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरी। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर टीम इंडिया की तस्वीर साझा कर दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टीम के14 खिलाडी बाईं ओर दिखाई दे रहे हैं ,वही कोच राहुल द्रविड़ और टीम के अन्य स्पोर्ट स्टाप दाईं खड़े है। इस तस्वीर में सभी ब्लेजर पहने दिखाई दे रहे हैं।

इस टीम के 15वें सदस्य जसप्रीत बुमराह थे, मगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरने से पहले यह स्टार भारतीय खिलाड़ी पीठ की चोट के चलते बाहर हो गया। बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है जिस वजह से तस्वीर में 15 की जगह 14 खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीसाई ने स्टैंडबाय में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के अलावा दीपक चाहर को रखा है।

6 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे लखनऊ में खेला जाना है। इसके बाद अन्य दो मुकाबले 9 और 11 अक्टूबर को क्रमश: रांची और दिल्ली में आयोजित होंगे

भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ , शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई

Tags:    

Similar News