Jindal Panther Cup: पोलो: नवीन जिन्दल का शानदार प्रदर्शन, टीम जिन्दल पैंथर ने डेल्टा पोलो को हराया..

जिन्दल पैंथर कप फाइनल में नवीन जिन्दल ने किये 2 गोल, जिन्दल पैंथर के 8 गोल के मुकाबले 5.5 का आंकड़ा ही छू पाई टीम डेल्टा पोलो

Update: 2023-10-22 06:34 GMT
Jindal Panther Cup: पोलो: नवीन जिन्दल का शानदार प्रदर्शन, टीम जिन्दल पैंथर ने डेल्टा पोलो को हराया..
  • whatsapp icon

Jindal Panther Cup: रायपुर, 22 अक्टूबर 2023। जिन्दल पैंथर कप पोलो फाइनल मैच में नवीन जिन्दल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम जिन्दल पैंथर ने 5.5 के मुकाबले 8 गोल से टीम डेल्टा पोलो को हरा दिया। इस रोमांचक मैच में नवीन जिन्दल ने शानदार 2 गोल कर अपनी टीम का हौसला पूरे मैच में बुलंद रखा।

नोएडा के जिन्दल पोलो ग्राउंड में कल देर शाम आयोजित जिन्दल पैंथर कप के फाइनल मैच में टीम जिन्दल पैंथर और टीम डेल्टा पोलो का मुकाबला देखने सैकड़ों लोग आए क्योंकि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी भाग ले रहे थे। इनमें अर्जुन पुरस्कार विजेता सिमरन शेरगिल जिंदल पैंथर की ओर से और एक अन्य अर्जुन पुरस्कार विजेता समीर सुहाग डेल्टा पोलो की ओर से खेल रहे थे। मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने असाधारण तकनीक और कौशल का प्रदर्शन किया। इस रोमांचक मुकाबले ने पोलो खेल के प्रति नवीन जिन्दल के समर्पण को और मजबूत करते हुए टीम जिन्दल पैंथर को एक नए मुकाम पर पहुंचाया।

Full View

Tags:    

Similar News