IPL: आईपीएल 2022 की समाने आई तारीख, मुंबई में होगा 55 मैच... देखें पूरा लिस्ट
नईदिल्ली 25 फरवरी 2022 I इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। गुरुवार को हुई गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। पूरे शेड्यूल के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बीसीसीआई ने ऑफिशियल ब्राडकास्टर्स स्टार्स की बात मानी है, जिनकी ओर से शनिवार को टूर्नामेंट शुरू करने की बात कही गई थी। पहले कहा जा रहा था आईपीएल 27 मार्च से खेला जाएगा। यह खबर क्रिकबज ने अपने सूत्रों के हवाले से बताई है, हालांकि अबतक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फैन्स को लंबे वक्त से आईपीएल की तारीखों का इंतज़ार था. इस बार आईपीएल का आयोजन मुंबई और पुणे में किया जाएगा. आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और चार मैदानों पर ही सभी लीग मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें मुंबई में कुल 55 मैच होंगे, जबकि 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में खुलासा किया कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस बार खाली स्टेडियम में मैच नहीं होंगे. इसका मतलब है कि मुकाबलों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाज़त दी जाएगी. हालांकि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, डीवाई पाटिल मैदान में 20, सीसीआई में 15 मैच होंगे, जबकि पुणे में भी 15 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में ये फैसला हुआ, माना जा रहा है कि अभी एक और बैठक होनी है.आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में कुल दस टीमें होंगी, अहमदाबाद और लखनऊ की फ्रेंचाइज़ी पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगी. लेकिन दोनों ही टीमों को अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. माना जा रहा है कि इन चार स्टेडियम में इस बार फैन्स को एंट्री मिल सकती है, हालांकि महाराष्ट्र की सरकार की गाइडलाइन्स का पालन जरूर किया जाएगा. ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि आईपीएल के मुकाबलों में 20-25 फीसदी दर्शकों को एंट्री दी जा सकती है.आईपीएल 2022 से पहले फरवरी महीने में ही मेगा ऑक्शन हुआ था. इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में 200 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगी. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा, जो इस साल के सबसे महंगे प्लेयर बने.
ये टीमें होंगी आईपीएल 2022 में शामिल :-
1. दिल्ली कैपिटल्स
2. चेन्नई सुपर किंग्स
3. मुंबई इंडियंस
4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
5. कोलकाता नाइट राइडर्स
6. पंजाब किंग्स
7. गुजरात टाइटन्स
8. लखनऊ सुपर जायंट्स
9. सनराइजर्स हैदराबाद
10. राजस्थान रॉयल्स