IPL 2025 Players List: RCB, CSK और KKR समेत सभी टीमों की लिस्ट, MI ने बदल पूरी टीम, इन खिलाड़ियों के नहीं बिकने से पूरी दुनिया हैरान...

IPL 2025 Players List: RCB, CSK और KKR समेत सभी टीमों की लिस्ट, MI ने बदल पूरी टीम, इन खिलाड़ियों के नहीं बिकने से पूरी दुनिया हैरान...

Update: 2024-11-30 15:01 GMT

IPL 2025 Players List: नईदिल्ली। सऊदी अरब के जेद्दा में रविवार और सोमवार को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी हुई. इस दौरान सभी 10 टीमों ने कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए और 182 खिलाड़ी खरीदे. हालांकि, नीलामी के लिए 577 खिलाड़ियों के नाम फाइनल हुए थे. ऐसे में कई ऐसे स्टार खिलाड़ी रहे, जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला. तो आइए देखते आईपीएल 2025 की पूरी लिस्ट...

IPL 2025 मेगा ऑक्शन:- 577 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों में से 204 स्लॉट्स के लिए बोली लगायी जा रही थी, जहां कुल 182 खिलाड़ी खरीदे गए.

बिकने वाले कुल खिलाड़ी

विदेशी खिलाड़ी

RTM कार्ड उपयोग

नीलामी के लिए कुल खिलाड़ियों

कुल खर्च (₹ करोड़)

182

62

8

577

639.15

सर्वाधिक बोली वाले टॉप 20 प्लेयर:- आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लगीं, जहां ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, तो वहीं टीमों ने अनुभवी सितारों और उभरते टैलेंट पर जोर दिया. यहां टॉप 20 खिलाड़ियों की सूची और उनकी कीमतें दी गई हैं.

क्र. 

खिलाड़ी

टीम

बेस प्राइस (₹)

सोल्ड प्राइस (₹)

1

ऋषभ पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

2 करोड़

27 करोड़

2

श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स (PBKS)

2 करोड़

26.75 करोड़

3

वेंकटेश अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

2 करोड़

23.75 करोड़

4

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स (PBKS)

2 करोड़

18 करोड़

5

युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स (PBKS)

2 करोड़

18 करोड़

6

जोस बटलर

गुजरात टाइटन्स (GT)

2 करोड़

15.75 करोड़

7

केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

2 करोड़

14 करोड़

8

ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियन्स (MI)

2 करोड़

12.5 करोड़

9

जोफ्रा आर्चर

राजस्थान रॉयल्स (RR)

2 करोड़

12.5 करोड़

10

जोश हेजलवुड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू (RCB)

2 करोड़

12.5 करोड़

11

मोहम्मद सिराज

गुजरात टाइटन्स (GT)

2 करोड़

12.25 करोड़

12

मिचेल स्टार्क

 दिल्ली कैपिटल्स (DC)

2 करोड़

11.75 करोड़

13

फिल साल्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू (RCB)

2 करोड़

11.5 करोड़

14

ईशान किशन

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

2 करोड़

11.25 करोड़

15

मार्कस स्टोइनिस

 पंजाब किंग्स (PBKS)

2 करोड़

11 करोड़

16

जितेश शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू (RCB)

1 करोड़

11 करोड़

17

टी. नटराजन

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

2 करोड़

10.75 करोड़

18

कगिसो रबाडा

गुजरात टाइटन्स (GT)

2 करोड़

10.75 करोड़

19

नूर अहमद

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

2 करोड़

10 करोड़

20

मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

2 करोड़

10 करोड़

मेगा ऑक्शन में ख़रीदे गए सभी 182 प्लेयर:- आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टीमें भारी रकम खर्च कर रही है. जहां पहले दिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को सबसे महंगी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था, आप यहां पहले और दूसरे दिन ख़रीदे गए सभी 182 खिलाड़ियों की लिस्ट देख सकते है.























आईपीएल 2025 टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी:- 






सबसे महंगा बिका ये स्टार खिलाड़ी:- आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा भारत के श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. माना जा रहा है कि ये तीनों खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के कप्तान भी बन सकते हैं.

सबसे कम उम्र का है ये खिलाड़ी:- बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम ऑक्शन में जब आया तो पूरा विश्व हैरान रह गया. महज़ 13 साल के इस खिलाड़ी पर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. अंत में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. वैभव आईपीएल के इतिहास में नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह आईपीएल के सबसे कम उम्र के करोड़पति भी बन गए हैं.

Tags:    

Similar News