IPL 2025 Final Highlights: खत्म हुआ 18 साल का इंतजार, RCB ने जीता आईपीएल का खिताब, विराट की आंखों से छलके आंसू
IPL 2025 Final Highlights: रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की रौशनी चमक रही थी, लेकिन एक पल के लिए सारा स्टेडियम चुप था। विराट कोहली घुटनों पर बैठे थे, उनकी आंखें नम थीं।
IPL 2025 Final Highlights: रात के करीब साढ़े ग्यारह बजे थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की रौशनी चमक रही थी, लेकिन एक पल के लिए सारा स्टेडियम चुप था। विराट कोहली घुटनों पर बैठे थे, उनकी आंखें नम थीं। उन्हें देख कोई नहीं कह सकता था कि यह वही क्रिकेटर है जिसने दुनिया के सबसे तेज़ बॉलरों को मैदान के बाहर भेजा है। पर आज, वो एक अलग जंग जीत चुके थे — 18 साल की तपस्या का फल उन्हें मिल चुका था।
फाइनल मुकाबला – जब बेंगलुरु ने बाजी पलटी
IPL 2025 का फाइनल, RCB बनाम पंजाब किंग्स। एक तरफ वो टीम जो IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा बार ट्रोल हुई — RCB, और दूसरी तरफ पंजाब किंग्स, जिसने इस बार लीग स्टेज में टॉप किया। RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बनाए 190 रन, 9 विकेट खोकर। एक सम्मानजनक स्कोर। पर क्या ये स्कोर खिताब जिताने के लिए काफी था?
जब पंजाब किंग्स बैटिंग करने उतरी, तो एक वक्त लग रहा था कि मुकाबला हाथ से फिसल जाएगा। लेकिन तभी आए बेंगलुरु के तीन ‘ब्रह्मास्त्र’ – क्रुणाल पंड्या, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार। इनकी गेंदबाज़ी ने पंजाब की कमर तोड़ दी। आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे, लेकिन मैच RCB ने 6 रन से जीत लिया।
विराट कोहली – एक अधूरी कहानी जो पूरी हुई
2008 में IPL की शुरुआत हुई। उसी साल विराट कोहली RCB से जुड़े। 2009, 2011 और 2016 – तीन बार टीम फाइनल में पहुंची लेकिन हर बार हार मिली। आलोचक कहते थे, “RCB ट्रॉफी नहीं जीत सकती।” विराट पर उंगलियां उठती रहीं। लेकिन विराट रुके नहीं, टूटे नहीं। और 2025 में, 36 की उम्र में वो फाइनली IPL ट्रॉफी के साथ खड़े थे। स्टेडियम में RCB-फैंस के चेहरे पर खुशी के आंसू थे। कोई कह रहा था – “अब और कुछ नहीं चाहिए भाई।”
RCB की जर्नी: चौथी बार में मिली जीत
- 2009 – हार
- 2011 – हार
- 2016 – हार
- 2025 – जीत, वो भी पंजाब जैसी मजबूत टीम को हराकर।
पंजाब किंग्स – फिर चूक गया एक सुनहरा मौका
पंजाब की टीम ने लीग स्टेज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। 14 मैचों में 9 जीत के साथ टॉप पर रही। कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम संतुलित और फोकस्ड दिखी। लेकिन फाइनल... फाइनल में कहानी बदल गई। हालांकि श्रेयस ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया – IPL इतिहास में तीन अलग-अलग टीमों (दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स) को फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने।
RCB बनाम पंजाब – IPL की क्लासिक राइवलरी
- अब तक कुल 36 मैच
- जीत बराबर-बराबर: 18-18
- लेकिन अब फाइनल का ताज RCB के सिर पर है।
फैंस बोले – ‘ई Sala Cup Namde’ अब हकीकत है!
आरसीबी के फैंस सालों से एक नारा लगाते आ रहे थे – "Ee Sala Cup Namde" (इस साल कप हमारा है)। हर साल यह नारा मजाक बन जाता था, पर इस बार नहीं।
इस बार वो सिर्फ नारा नहीं, इतिहास था। इस बार बेंगलुरु की टीम ने हार की आदत को जीत में बदल दिया। विराट ने अपने लंबे करियर को वो मुकाम दिया, जो अधूरा रह गया था। और फैंस को, एक ऐसी रात दी जिसे वो ज़िंदगी भर याद रखेंगे।