IPL 2023: दिल्ली के सामने इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है केएल राहुल की टीम...

Update: 2023-04-01 13:35 GMT

Full View

IPL 2023 KL Rahul : नईदिल्ली I इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में केएल राहुल की टीम लखनऊ का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दिल्ली इस बार ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में डेविन वॉर्नर के नेतृत्व में उतरेगी तो लखनऊ की कमान पिछले सीजन की तरह केएल राहुल के हाथों में है। केएल राहुल पिछले सीजन में अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे और उनके नेतृत्व में टीम ने प्लेऑफ तक का सफल तय किया था तो वहीं दिल्ली की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। आईपीएल 2023 में टीम अपने प्रदर्शन को पिछले सीजन से बेहतर करना चाहेगी। हालांकि, पहले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की कमी जरूर खलेगी लेकिन निकोलस पूरन और कायल मेयर्स के आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी एक्शन में होंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, रोमारियो शेफर्ड, जयदेव उनादकट, आवेश खान, रवि बिश्नोई

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, सरफराज खान, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार

Tags:    

Similar News